हाल ही में आईपीएल (IPL) से संन्यास का ऐलान करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने टीम के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एम एस धोनी की काफी तारीफ की है और कहा कि इस उम्र में एम एस धोनी जो काम कर रहे हैं वो काबिलेतारीफ है।
एम एस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का टाइटल पांचवीं बार अपने नाम किया। अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। यह आईपीएल सीजन एमएस धोनी के लिए बेहद खास रहा, उन्हें हर एक मैदान पर भरपूर समर्थन मिला। यही वजह है कि एमएस धोनी ने आईपीएल खत्म होने के बाद अपने फैन्स के लिए संदेश दिया था कि वह अभी संन्यास की घोषणा नहीं करेंगे। अगले साल फिर से वह पूरी तरह फिट होकर मैदान पर वापसी करना चाहेंगे।
एम एस धोनी हर किसी के बारे में सोचते हैं - अंबाती रायडू
अंबाती रायडू ने एम एस धोनी की काफी तारीफ की है। उन्होंने एनडीटीवी से बातचीत के दौरान कहा,
एम एस धोनी खुद की बजाय हर किसी के बारे में सोचते हैं। यहां तक कि वो पूरे इंडिया और पूरी आबादी के बारे में सोचते हैं। ये उनकी सबसे बड़ी खासियत है। इस उम्र में भी वो जो कुछ कर रहे हैं वो काफी शानदार है। वो जो कर रहे हैं, मुझे नहीं लगता है कि कोई और इसे कर सकता था। वो ना केवल खेल रहे हैं, बल्कि काफी शानदार तरीके से खेल रहे हैं। उनके अंदर कोई जादू है।
आपको बता दें कि अंबाती रायडू ने आईपीएल के अपने करियर के दौरान 6 बार इस टाइटल को जीता। । उन्होंने 3 बार मुंबई के लिए तो 3 ही बार चेन्नई के लिए आईपीएल ट्रॉफी जीती। पिछले कई सीजन से वो चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे।