अम्बाती रायडू द्वारा हैदराबाद क्रिकेट संघ में भ्रष्टाचार के लंबित मामले और भ्रष्ट लोगों के खिलाफ तेलंगाना के एक मंत्री को ट्वीट करने के बाद अजहरुद्दीन का जवाब आया है। हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अम्बाती रायडू को एक निराश खिलाड़ी करार देते हुए भ्रष्टाचार के बयानों को नकार दिया।
पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन ने कहा कि रायडू एक निराश खिलाड़ी हैं और वर्ल्ड कप से पहले टीम चुने जाने के समय भी उन्होंने थ्रीडी ग्लास के चश्मे वाला बयान दिया था। हाल ही में अजहरुद्दीन हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चुने गए हैं और अम्बाती रायडू ने यह प्रतिक्रिया देते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेलने का ऐलान भी कर दिया।
रायडू इससे पहले भी ऐसा कर चुके हैं। भारतीय टीम वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाने पर उन्होंने चयन समिति पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था। वर्ल्ड कप में शिखर धवन की चोट के बाद भी रायडू को टीम में शामिल नहीं किया गया था और रायडू ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। कुछ समय बाद उन्हें लगा कि यह फैसला गलत है तो उन्होंने वापस क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया।
रायडू हर गलत चीज के खिलाफ आवाज उठाते हैं। वर्ल्ड कप में धवन की चोट के बाद टीम में उनकी जगह बनती थी। इस बार हैदराबाद क्रिकेट में भ्रष्टाचार के आरोप उन्होंने लगाए हैं, तो कुछ ऐसा जरुर हुआ होगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं