आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज अम्बाती रायडू (Ambati Rayudu) अगले घरेलू सीजन में बड़ौदा की टीम के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रायडू और बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के बीच बातचीत चल रही है और बहुत जल्द ही इस मामले में चीजें स्पष्ट हो जाएँगी।
रायडू इससे पहले भी चार सीजन बड़ौदा के लिए खेल चुके हैं। 2013 में जब उन्हें भारतीय टीम के लिए चुना गया था तब भी वह बड़ौदा की तरफ से ही घरेलू क्रिकेट खेलते थे। जून में बड़ौदा तैयारियों के लिहाज से कैंप आयोजित करने वाली है और उम्मीद है कि रायडू भी इसका हिस्सा होंगे।
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक बीसीए के एक अधिकारी ने कहा,
बड़ौदा ने उन्हें टीम में शामिल करने का फैसला किया है क्योंकि उन्होंने टीम के लिए खेलने की इच्छा व्यक्त की है। टीम पहले से ही दीपक हूडा के रिप्लेसमेंट की तलाश कर रही है।
दीपका हूडा ने क्रुणाल पांड्या के साथ विवाद होने के बाद बड़ौदा की टीम से अपना रास्ता अलग कर लिया था और वह अब राजस्थान की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।
हाल ही में संन्यास का ट्वीट कर सुर्ख़ियों में आये थे अम्बाती रायडू
अम्बाती रायडू ने कुछ दिनों पहले ही ट्विटर पर ट्वीट करते हुए आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया था लेकिन बाद में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सीजन के आखिरी मैच में भी खेलते हुए नजर आये थे। बाद में टीम के सीईओ कासी विश्वनाथ ने स्पष्टीकरण देते हुए बताया था कि इस सीजन उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन न कर पाने की वजह से रायडू ने शायद ऐसा ट्वीट कर दिया था।
आईपीएल 2022 में रायडू ने 11 मैचों में 24.90 की औसत से 274 रन बनाये। इस दौरान पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 78 रन की एक बेहतरीन पारी भी खेली थी।