भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने 2019 के वर्ल्ड कप से खुद को बाहर किए जाने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें बाहर करके विजय शंकर का चयन कर लिया गया जो सही फैसला नहीं था। रायडू के मुताबिक उनकी जगह पर अगर विजय शंकर की बजाय अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी का चयन हुआ होता तो फिर समझ में आता लेकिन विजय शंकर का चयन क्यों किया गया। वो टीम के लिए उतना योगदान नहीं दे पाए।
अंबाती रायडू को 2019 वर्ल्ड कप से पहले नंबर 4 के लिए तैयार किया जा रहा था और सबको ऐसा लगा था कि इस पोजिशन पर वही खेलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रायडू की जगह विजय शंकर को टीम में शामिल कर लिया गया और उस वक्त इसको लेकर काफी चर्चा भी हुई थी।]
अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाज का चयन मेरी जगह होना चाहिए था - अंबाती रायडू
रायडू ने हाल ही में आईपीएल से संन्यास लिया है। उन्होंने टीवी 9 तेलुगु से बातचीत के दौरान कहा, "देखिए, अगर आपने अजिंक्य रहाणे या फिर उनके जैसे किसी खिलाड़ी का चयन किया होता, जिसके पास एक्सपीरियंस होता तो फिर समझ में आता। हर कोई चाहता है कि भारतीय टीम जीत हासिल करे। उन्होंने मेरा चयन नहीं किया और इसका कारण क्या था ये केवल वही जानते होंगे। हालांकि जब आप मुझे किसी से रिप्लेस कर रहे हैं तो फिर वो खिलाड़ी ऐसा होना चाहिए जो टीम को जीत दिला सके। इसी वजह से मैं नाराज हुआ था।"
रायडु ने आगे कहा "विजय शंकर से कोई शिकायत नहीं है। वो क्या कर सकते थे ? वो तो अपनी क्रिकेट खेल रहे थे। इसके पीछे क्या सोच थी मैं नहीं समझ पाया। पता नहीं वो वर्ल्ड कप के लिए टीम सेलेक्ट कर रहे थे या फिर ये कोई नॉर्मल लीग मैच था।"