चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए इस सीजन कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मैच से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ा झटका लगा है। धाकड़ बल्लेबाज अम्बाती रायडू चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम से बाहर हुए हैं। इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में भी रायडू टीम में शामिल नहीं किये गए थे।शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर चेन्नई सुपरकिंग्स मैनेजमेंट ने रायडू की अनुपलब्धता के बारे में बताया है। चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ ने एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि अम्बाती रायडू हेमस्ट्रिंग चोट से जूझ रहे हैं और मैच में नहीं खेलेंगे। इसके बाद वह पूरी तरह से ठीक होकर टीम में लौट आएँगे।यह भी पढ़ें:आईपीएल 2020: आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले 5 गेंदबाजचेन्नई सुपरकिंग्स एक मैच हारी हैचेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को शानदार तरीके से हराते हुए आईपीएल की शुरुआत की थी। ख़ास बात यह है कि अम्बाती रायडू इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में खेल रहे थे। रायडू ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए जबरदस्त पारी खेली और 71 रन बनाए। चेन्नई की जीत के हीरो अम्बाती रायडू ही रहे थे।दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जब चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम मैदान पर उतरी तो उनकी कमी पूरी तरह से उन्हें खली थी। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम बड़े स्कोर का पीछा करते हुए हार गई। उस समय रायडू की अहमियत और उनकी कमी के बारे में पता चल रहा था। चेन्नई सुपरकिंग्स का कोई भी खिलाड़ी टिककर रन नहीं बना पाया। फाफ डू प्लेसी ने कोशिश की थी लेकिन वह अकेले कुछ नहीं कर पाए। उस परिस्थिति में सभी ने अम्बाती रायडू को याद किया था।चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को दुबई में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस सीजन के अपने तीसरे मैच में उतरना है। देखना होगा इस बार उनका खेल कैसा होता है।Our #Bahubali is romba shy-type, but that smile is therapeutic. 😍🦁💛#SuperBirthday #WhistlePodu @RayuduAmbati pic.twitter.com/NN97XJi74U— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 23, 2020