चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) यूएसए में होने वाले मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। अंबाती रायडू को चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी टेक्सास सुपर किंग्स टीम में चुना गया था लेकिन बीसीसीआई के नए नियम की वजह से रायडू पहले सीजन में नहीं खेल पाएंगे।
दरअसल हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि बीसीसीआई एक 'कूलिंग ऑफ' पीरियड लेकर आएगी ताकि क्रिकेटर संन्यास के तुरंत बाद विदेशी टी20 लीग में हिस्सा ना ले पाएं। यही वजह है कि अंबाती रायडू ने मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन में नहीं खेलने का फैसला किया है। उन्होंने आईपीएल 2023 फाइनल के बाद संन्यास लिया था और इसी वजह से उनके रिटायरमेंट में ज्यादा समय नहीं हुआ है।
अंबाती रायडू को लेकर फ्रेंचाइजी की तरफ से आया बयान
अंबाती रायडू ने संन्यास के बाद यूएसए में टेक्सास सुपर किंग्स के लिए खेलने का फैसला किया था लेकिन अब वो पहले सीजन का हिस्सा नहीं होंगे। फ्रेंचाइजी ने इस बारे में एक बयान जारी कर कहा,
अंबाती रायडू निजी कारणों की वजह से मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन में टेक्सास सुपर किंग्स के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। ये चेन्नई सुपर किंग्स की ही फ्रेंचाइजी है जिसके लिए रायडू आईपीएल में खेलते थे। वो भारत में रहकर ही टीम को सपोर्ट करेंगे।
इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मुंबई में अपेक्स काउंसिल की मीटिंग के बाद कहा था कि बोर्ड एक पॉलिसी बनाएगा ताकि खिलाड़ियों के पहले से निर्धारित संन्यास को रोका जा सके। रिपोर्ट के मुताबिक ये पॉलिसी एक कूलिंग ऑफ पीरियड के रूप में होगी जहां पर खिलाड़ी संन्यास के तुरंत बाद विदेशी टी20 लीग में नहीं खेल सकता है। उसे एक निश्चित टाइम के बाद ही खेलने की अनुमति मिलेगी। हालांकि बीसीसीआई के इस नए नियम की आलोचना भी हुई थी।