Australia Women vs New Zealand Women: मैकाय में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को 29 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 19.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 142 रन बनाए, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद 113/7 का ही स्कोर बना पाई। ऑस्ट्रेलिया की एश्ली गार्डनर (19 गेंद पर 18 और 3/16) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को तीसरे ओवर में पहला झटका लगा और बेथ मूनी 7 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हो गईं। कप्तान एलिसा हीली ने कुछ शानदार शॉट खेले और 25 गेंद पर छह चौकों की मदद से 38 रन की पारी खेली। एलिस पेरी तेजी से रन नहीं बना पाईं और उन्होंने 33 गेंद पर 34 रन का योगदान दिया। एश्ली गार्डनर के बल्ले से 19 गेंद पर 18 रन आए। इन चार बल्लेबाजों के अलावा ऑस्ट्रेलियाई पारी में कोई भी डबल डिजिट स्कोर तक नहीं पहुंचा पाया और एक के बाद एक विकेट गिरते गए, जिसकी वजह से टीम पूरे ओवर खेलने से पहले ही ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से अमेलिया केर ने जबरदस्त गेंदबाजी की और चार विकेट झटके।
न्यूजीलैंड की तरफ से भी हुई खराब बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने अपना पहला विकेट 37 के स्कोर पर गंवाया और जॉर्जिया प्लीमर 16 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हो गईं। अमेलिया केर बल्लेबाजी में कमाल नहीं कर पाईं और वह 11 गेंद पर 6 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। सूजी बेट्स ने 34 गेंद पर 34 रन का योगदान दिया। कप्तान सोफी डिवाइन सस्ते में आउट हो गईं और उनके बल्ले से 4 रन आए, जबकि ब्रूक हॉलिडे ने 13 गेंद पर 11 रन बनाए। मैडी ग्रीन ने 18 गेंद पर 21 और इसाबेल गेज ने 17 गेंद पर नाबाद 18 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाईं। ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्ली गार्डनर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। वहीं डार्सी ब्राउन, जॉर्जिया वैरहम और एनाबेल सदरलैंड को एक-एक विकेट मिला।