न्यूजीलैंड की एमेलिया केर ने आयरलैंड के खिलाफ डब्लिन में खेले गए तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 232 रनों की बेमिसाल पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क (229*, 1997) का एक पारी में सबसे ज्यादा रनों का 21 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। 17 साल की एमेलिया केर ने 145 गेंदों में 31 चौके और 2 छक्कों की मदद से 232 रनों की नाबाद पारी खेली और यह महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय का सिर्फ दूसरा दोहरा शतक है। एमेलिया की शानदार पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने लगातार तीसरे मैच में 400 का आंकड़ा पार करते हुए इतिहास रच दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 440/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने आयरलैंड के खिलाफ इस सीरीज के पहले मैच में रिकॉर्ड 490/4 और दूसरे मैच में 418 का स्कोर बनाया था। महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में अभी तक सिर्फ पांच बार 400 का स्कोर बना है, जिसमें न्यूज़ीलैंड ने यह आंकड़ा रिकॉर्ड चार बार पार किया है। ऑस्ट्रेलिया ने एक बार 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। एमेलिया केर ने पहले विकेट के लिए एमी सेथरवेट (61) के साथ 113 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई ले कैस्परक के साथ एमेलिया ने 295 रनों की साझेदारी निभाई, जो महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में किसी भी विकेट की दूसरी सबसे बड़ी और दूसरे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। महिला एकदिवसीय में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भारत की दीप्ति शर्मा और पूनम राउत (320 vs आयरलैंड, 2017) के नाम है। एमेलिया केर और ले कैस्परक ने अपना-अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया। एमेलिया केर ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जहाँ बेलिंडा क्लार्क का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा वहीं ले कैस्परक ने 105 गेंदों ने 113 रनों की पारी खेली। एमेलिया केर ने 31 चौकों के साथ एक पारी में सबसे ज्यादा चौके का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने दीप्ति शर्मा (27 चौके, 188*) का रिकॉर्ड तोड़ा। इसके अलावा उन्होंने एक पारी में बाउंड्री से सबसे ज्यादा रन (136) का भी विश्व रिकॉर्ड बनाया। 441 रनों के विशाल लक्ष्य के सामने आयरलैंड की पूरी टीम 135 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 305 रनों से मुकाबला गंवा दिया। एमिलिया केर ने दोहरा शतक लगाने के बाद सिर्फ 17 रन देकर पांच विकेट भी लिए और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में शतक के साथ पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनीं। आयरलैंड की तरफ से उना रेमंड होए ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाये और लगातार तीसरे मैच में आयरलैंड को 300 से ज्यादा रनों से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: न्यूजीलैंड: 440/4 (एमिलिया केर 232, ले कैस्परक 113) आयरलैंड: 135 (उना रेमंड 43, एमिलिया केर 5/17)