आरोन फिंच ने वेतन विवाद को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का मजाक उड़ाया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशन खिलाड़ियों के वेतन को लेकर विवाद चल रहा है और इस वजह से 230 क्रिकेटर बेरोजगार हो गये हैं। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर आरोन फिंच ने इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का मज़ाक उड़ाते हुए ट्वीट कर दिया। फिंच इंग्लैंड के काउंटी क्लब सरे के लिए नैटवेस्ट टी20 ब्लास्ट का हिस्सा लेने इंग्लैंड जा रहे थे। उसी समय फिंच ने एक ट्वीट किया जिसमें टिकट और पासपोर्ट के साथ संदेश लिखा 'लन्दन के लिए निकला, जल्द मिलते हैं सरे क्रिकेट क्लब, मैं रोजगार पाकर खुश हूँ।

CA और ACA के बीच समझौते की आखिरी तारीख 30 जून को खत्म होने के साथ ही 230 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेरोजगार हो गये हैं क्योंकि उन्होंने नया कॉन्ट्रैक्ट मिला ही नहीं है। फिंच उन्हीं में से एक खिलाड़ी हैं जिन्हें नया कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और खिलाड़ियों के बीच नये वेतन ढांचें को लेकर विवाद चल रहा है। यह विवाद पिछले कई महीनों से चल रहा है पर ना ही खिलाड़ी झुकने को तैयार हैं और ना ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया। इस विवाद की वजह से आने वाले ऑस्ट्रेलिया के मैचों पर खतरे के बदल मंडरा रहे हैं। खिलाड़ियों का कहना है कि अगर उनकी बात नहीं मानी जाएगी तो वो एशेज भी नहीं खेलेंगे। फिंच भले ही सरे के लिए खेलेंगे लेकिन बाकि सभी खिलाड़ी अभी भी बेरोजगार हैं। विवाद को खत्म करने के लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है। दोनों पक्षों को जल्द से जल्द यह मुद्दा सुलझाना होगा क्योंकि यही विश्व क्रिकेट के लिए अच्छा होगा। अगर विवाद नहीं सुलझता है तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी किसी भी आईसीसी मान्यता प्राप्त प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सकते, जिसमें आईपीएल भी शामिल होगा।