Amit Mishra big statement Rohit Sharma opt out Sydney Test: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा कितना निराशाजनक रहा था ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है। हिटमैन ने लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में काफी खराब प्रदर्शन किया और आखिर में उन्होंने सिडनी में खेले गए सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में कप्तान होते हुए भी खुद को प्लेइंग-11 से बाहर कर लिया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा रहे थे प्लेइंग-11 से दूर
एक कप्तान खुद को प्लेइंग-11 से बाहर कर ले तो ये बहुत बड़ी बात है। रोहित शर्मा ने खुद को इस टेस्ट मैच से दूर किया तो उनके आलोचकों ने जमकर निशाना साधा और ट्रोल करते हुए उन्हें कहा गया कि रोहित ने पीआर के चक्कर में ये काम किया। अब इस मामले को लेकर लंबे समय के बाद भारतीय टीम के लिए खेले दिग्गज स्पिन गेंदबाज रहे अमित मिश्रा ने बड़ी बात कही है। इस फिरकी गेंदबाज ने साफ कहा कि रोहित शर्मा ऐसे व्यक्ति नहीं है जो पीआर के लिए ऐसा काम करेंगे। उन्होंने हिटमैन का जमकर बचाव करते हुए आलोचकों को खरी-खोटी सुनाई है।
अमित मिश्रा ने किया रोहित शर्मा का बचाव
अमित मिश्रा ने लल्लनटॉप पर खुलकर बात की। उन्होंने दो-टूक अंदाज में कहा कि रोहित शर्मा ऐसे इंसान नहीं है जो पीआर के लिए कुछ करते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आखिरी टेस्ट में रोहित शर्मा के बाहर होने को लेकर जिक्र किया। अमित ने कहा कि, ऐसा कौन सा कप्तान है कि ऑस्ट्रेलिया में बाहर बैठ गया। आज तक बैठा कोई?
मिश्रा ने रोहित के आलोचकों को किया टारगेट
इस पर एंकर ने अमित मिश्रा से कहा कि कई लोगों ने इसे लेकर कहा कि इसके बाद पीआर एक्सरसाइज पर भी टिप्पणी की है। जिसमें कहा गया कि अरे साहब क्या त्याग की प्रतिमूर्ति बन गए। इसके बाद अमित मिश्रा पूरी तरह से रोहित शर्मा को डिफेंड करने लगे और कहा कि और भी बन सकते थे। इससे पहले कौनसा कैप्टन खुद बोलकर बाहर बैठा है। ये आपको मानना पड़ेगा कि ये बिल्कुल पीआर एक्टिविटी नहीं थी। मुझे लगता है। क्योंकि उसका नेचर ऐसा नहीं है। मैं उनको व्यक्तिगत तौर पर जानता हूं। वो प्लेयर ऐसा नहीं है जो पीआर के लिए कुछ काम करेगा।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि अमित मिश्रा ने किसी पॉडकास्ट पर बड़े भारतीय प्लेयर के बारे में बात की हो। इससे पहले उन्होंने एक पॉडकास्ट में विराट कोहली को लेकर अपने बयान से सनसनी मचा दी थी और काफी ट्रोल भी हुए थे।