पूर्व भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने आगामी आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) में खुद के चुने जाने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि कोई ना कोई टीम ऑक्शन के दौरान उन्हें जरूर खरीद लेगी और वो एक बार फिर आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे।
अमित मिश्रा के मुताबिक उनके अंदर अभी भी 2-3 साल की क्रिकेट बची हुई है और उम्मीद करते हैं कि कोई ना कोई टीम उन्हें जरूर खरीद लेगी। मिश्रा ने ऑक्शन से पहले कहा 'मेरे अंदर अभी भी 2-3 साल की क्रिकेट बची हुई है। मैं अपने आपको फिट रख रहा हूं और डोमेस्टिक क्रिकेट में मेरा प्रदर्शन पिछले और इस सीजन भी अच्छा रहा है। उम्मीद है कि इस हफ्ते होने वाले ऑक्शन के दौरान कोई ना कोई टीम मुझे खरीद लेगी।'
टी20 में भी लेग स्पिनर काफी सफल हैं - अमित मिश्रा
अमित मिश्रा के मुताबिक लेग स्पिनर जितने टेस्ट के लिए अहम हैं उतने ही लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में भी प्रभावशाली हैं। उन्होंने आगे कहा 'पहले लोग सोचते थे कि टी20 क्रिकेट आने के बाद लेग स्पिनर की उपयोगिता खत्म हो जाएगी। हालांकि वो लोग पूरी तरह से गलत साबित हो गए हैं। लेग स्पिन ना केवल टेस्ट क्रिकेट बल्कि लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में भी काफी प्रभावशाली है। अगर आप आईपीएल को देखें तो मैं और युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास के दो सबसे सफल गेंदबाज हैं।'
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन इस महीने 23 दिसंबर को कोच्चि में आयोजित होगा। इस बार के ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी लेकिन केवल 87 ही खिलाड़ियों का चयन किया जा सकेगा, जिसमें 30 विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट उपलब्ध हैं।
अमित मिश्रा की अगर बात करें तो पिछले सीजन के ऑक्शन के दौरान वो अनसोल्ड रहे थे और इस बार उन्हें किसी ना किसी टीम में चुने जाने की पूरी उम्मीद है।