नेशनल क्रिकेट अकादमी में चोट के कारण अपनी फिटनेस में सुधार लाने के लिए अमित मिश्रा पिछले कई दिनों से बैंगलोर में ही उपस्थित हैं। उनके बारे में पिछले कुछ दिनों से एक खबर सबके सामने आ रही थी कि वह सुरेश रैना और वॉशिंगटन सुन्दर के साथ 'यो यो टेस्ट' में फेल हो गए। इस बात से पर्दा उठाते हुए अमित मिश्रा ने इस खबर को गलत बताया है। अमित मिश्रा अपने घुटने की चोट के कारण नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब नजर आ रहे हैं।
'यो यो टेस्ट' में पास न होने की खबरों को झूठ बताते हुए अमित मिश्रा ने एक निजी न्यूज़ एजेंसी से कहा कि मैं अपनी फिटनेस को लेकर कड़ी मेहनत कर रहा हूँ लेकिन मैंने कभी 'यो यो टेस्ट' में हिस्सा लिया ही नहीं है। मुझे भी समझ नहीं आ रहा कि मैं इस टेस्ट में कैसे फेल हो गया जबकि मैंने टेस्ट दिया ही नहीं है। मैं एनसीए में ट्रेनिंग कर रहा था, तो कुछ ख़िलाड़ी वहां 'यो यो टेस्ट' देने के लिए आये हुए थे और मुझे भी उन खिलाड़ियों के साथ देखा गया, जिसने भी यह खबर को बताया है उसने मुझे उन खिलाड़ियों का हिस्सा समझा होगा।
एनसीए के ट्रेनर आशीष कौशिक ने इस मामले को लेकर चयन समिति को सूचना दी है। मिश्रा ने इस बात को लेकर कहा कि कौशिक ने चयन समिति को बता दिया है कि मैंने कोई भी 'यो यो टेस्ट' नहीं दिया। मैं फ़िलहाल अपनी चोट की रिपोर्ट्स का इंतजार कर रहा हूँ। अगर एनसीए मुझे मेरी फिटनेस को लेकर हरी झंडी दिखा देता है, तो मैं रणजी ट्रॉफी में अपनी हरियाणा टीम के लिए खेलने जा सकता हूँ।
अमित मिश्रा चोट के कारण राष्ट्रीय टीम से भी बाहर चल रहे हैं और अपनी वापसी के बाद वह रणजी ट्रॉफी में हरियाणा टीम का हिस्सा होंगे। रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 6 अक्टूबर को पहले राउंड से हो चुकी है।
Published 08 Oct 2017, 19:53 IST