कुंबले मानसिक तौर पर हमारी काफी मदद करते हैं : अमित मिश्रा

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलने में व्यस्त है। जहाँ अभी तक एकदिवसीय सीरीज के दो मैच संपन्न हो चुके हैं। बता दें कि सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला गया था जिसको भारत ने 6 विकेट से जीता था। उसके बाद सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में खेला गया था जहाँ न्यूजीलैंड ने भारत को 6 रनों से हराकर पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज 1-1 से बराबर की थी। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय मोहाली में अपना अभ्यास कर रही है। जहाँ उसको कल से शुरू होने वाले सीरीज के तीसरे एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड के साथ खेलना है। वहीँ भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर अमित मिश्र ने एक इन्टरव्यू के दौरान अनिल कुंबले की काफी तारीफ की। भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर अमित मिश्रा ने अब तक वनडे टीम में न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके साथ उन्होंने अश्विन की गैरमौजूदगी में अपनी जिम्मेदारी बहुत खूब निभाई है। साथ ही टीम के युवा स्पिनर अक्षर पटेल और जयंत यादव उनके अनुभव का खूब फायदा उठा रहे हैं। भारत के स्पिन गेंदबाज़ अमित मिश्रा ने एक इन्टरव्यू में बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले तकनीक के मामले में ज्यादा बातें नहीं करते हैं। बल्कि मानसिक तौर पर मदद करते हैं। उन्होंने अपने टीम कोच और पूर्व महान स्पिनर अनिल कुंबले की तारीफ करते हुए बताया कि जब मैं टेस्ट सीरीज के दौरान प्लेइंग इलेवन हिस्सा नहीं था, तब भी उन्होंने मेरा मनोबल बढाया था। भारतीय स्पिनर ने कहा कि हम यह बात करते थे कि किस तरह की फील्डिंग के साथ कैसी गेंदबाजी करनी चाहिए और गेंद का टप्पा कहां होना चाहिए। उन्होंने बताया कि अनिल भाई भले ही गेंदबाज थे, लेकिन वह बल्लेबाजों की भी बहुत मदद करते हैं। स्टार स्पिनर ने बताया कि कुंबले पुछल्ले बल्लेबाजों को किस तरह बल्लेबाजी करनी चाहिए इसके बारे में भी समझाते हैं। भारतीय स्पिनर मिश्रा ने अपनी तारीफ करते हुए कहा कि मुझे युवा स्पिनरों की मदद करना अच्छा लगता है। मैं नेट्स पर और मैच के दौरान भी उन्हें समझाता रहता हूं। मैं उनको टिप्स देने के लिए तैयार रहता हूं। उन्होंने कहा कि दिल्ली मैच में हार के बावजूद टीम का मनोबल काफी ऊंचा है। मिश्रा ने बताया कि परिस्थिति चाहे कैसी भी हो अनिल भाई हमेशा पॉजीटिव रहते हैं। आखिरी में भारतीय स्पिनर ने कहा कि टीम में हर मैच जीतने की क्षमता है। हम दूसरा वनडे मैच भी जीत सकते थे। लेकिन अब आगे हम उन गलतियों को नहीं दोहराएंगे।