भारतीय स्पिनर से फैन ने मांगे गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए पैसे, खिलाड़ी ने किया हैरान करने वाला काम 

अमित मिश्रा और उनके द्वारा शेयर किया गया स्क्रीनशॉट
अमित मिश्रा और उनके द्वारा शेयर किया गया स्क्रीनशॉट

फैंस के लिए अपने फेवरेट क्रिकेटर्स से जुड़ने का और बातचीत करने का ट्विटर सबसे अच्छा माध्यम है। खिलाड़ी अकसर टि्वटर पर अपनी जिंदगी से जुड़े पोस्ट डालते रहते हैं वहीं फैंस भी अपनी प्रतिक्रियाएं देते हैं। कई बार फैंस के सवालों का खिलाड़ी ट्विटर पर जवाब भी देते हैं। ऐसे में कई बार कुछ ऐसी चीजें भी हो जाती हैं जो हंसने को मजबूर कर देती है। ऐसा ही कुछ भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) के साथ हुआ। उनसे एक फैंस ने गर्लफ्रेंड घुमाने के लिए पैसे मांगे और इस पर खिलाड़ी ने कुछ हटकर काम किया।

Ad

दरअसल, अमित मिश्रा ने सुरेश रैना की एक वीडियो पर प्रतिक्रिया दी थी और उनकी काफी तारीफ की थी। उनके इस ट्वीट पर आदित्य नाम के उनके एक फैन ने मजेदार रिएक्शन दिया और कहा,

सर, तीन सौ रुपए गूगल पे कर दो गर्लफ्रेंड को घुमाने लेके जाना है।
Ad

क्रिकेटर्स को अकसर ही फैंस की तरफ से ऐसी अजीब मांगे मिलती रहती हैं। इनमें से ज्यादातर मांगों को खिलाड़ी देखते भी नहीं है और कुछ देखकर नजरंदाज कर देते हैं लेकिन मिश्रा ने ना सिर्फ इस ट्वीट को देखा बल्कि पैसे भी भेज दिए।

अमित मिश्रा ने अपने ट्वीट में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। यह स्क्रीनशॉट गूगल पे पर ट्रांसक्शन का था। अमित मिश्रा ने अपने फैन के अकाउंट में 500 रुपए ट्रांसफर किए थे। इसे शेयर करते हुए मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा,

हो गया। आपकी डेट के लिए ऑल द बेस्ट।

अपनी गर्लफ्रेंड के लिए 300 रुपए मांगने पर अमित मिश्रा का 500 रुपए ट्रांसफर कर देना फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस पर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। किसी का कहना है कि मिश्रा जी तुस्सी ग्रेट हो, तो वहीं कुछ कह रहे हैं कि लो भाई अच्छे दिन आ गए।

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications