WIvIND : रैना के मुताबिक टेस्ट सीरीज के स्टार परफ़ॉर्मर होंगे अमित मिश्रा

भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना को विश्वास है कि टेस्ट सीरीज का परिणाम मेहमान टीम के पक्ष में होगा। उनका मानना है कि भारतीय टीम आसानी से वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में हराएगी और अमित मिश्रा स्टार परफ़ॉर्मर रहेंगे। लेग स्पिनर मिश्रा 2011 में वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम के सदस्य थे, लेकिन टीम में अपनी जगह स्थायी नहीं कर पाए। सुरेश रैना 2006 और 2011 में वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम के सदस्य थे। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सुरेश रैना ने कहा, 'भारतीय टीम बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी और अमित मिश्रा स्टार परफ़ॉर्मर रहेंगे। कैरीबियाई परिस्थितियों में उनकी स्पिन कराने की क्षमता को देखते हुए वह पूरी सीरीज के दौरान मेजबान बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित होंगे।' बाएं हाथ के बल्लेबाज का मानना है कि कोच अनिल कुंबले की सलाह मिश्रा के लिए काफी अहम साबित होगी क्योंकि दोनों ही लेग स्पिनर्स हैं। रैना ने आगे कहा कि कैरिबियाई पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी। उन्होंने कहा, 'पिच थोड़ी धीमी लेकिन बल्लेबाजी के लिए शानदार होगी। मिश्रा को पता है कि परिस्थितियों का कैसे लाभ उठाना है और धैर्य रखना है। मुझे महसूस हो रहा है कि इस सीरीज में वह कमाल का प्रदर्शन करेंगे जबकि अन्य दो स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवीन्द्र जडेजा भी अच्छी गेंदबाजी करेंगे। अनिल कुंबले की सलाह अमित में काफी विश्वास भरेगी और एक लेग स्पिनर को इसकी जरुरत होती है।' सुरेश रैना ने भारत के वाइटवॉश की उम्मीदों पर सहमती जताने से इंकार नहीं किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि विराट कोहली ब्रिगेड 3-0 या 4-0 से सीरीज जीतेगी।

Edited by Staff Editor