भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में क्रिकेट आधिकारिक रूप से पीछे चला गया है। दोनों टीमों के बीच मैदान पर चलने वाले मजाक को भी बेहद सुर्खियां बने हुए हैं। इस बार ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस बात हो हवा दी है। उनके अख़बार ने भारतीय कप्तान विराट कोहली पर कई आरोप लगाए और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प से तुलना तक कर डाली। रांची टेस्ट के अनिर्णीत समाप्त होने के बाद सभी का ध्यान भारतीय कप्तान विराट कोहली के कंधे की चोट पर थी, दोनों टीमों के खिलाड़ी इस मैच में एक-दूसरे पर आक्रमण कर रहे थे। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया सभी बातों को पीछे छोड़ते हुए कोहली को एक अलग ही मुद्दे की तरफ खींचकर ले गई। विराट कोहली की अमेरिकी राष्ट्रपति से तुलना के बाद बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन भी इस मामले में कूद पड़े। अमिताभ ने ऑस्ट्रेलियाई अखबार द्वारा भारतीय कप्तान की तुलना पर चुटकी लेते हुए उन्हें जवाब दिया और अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि ऑस्ट्रेलिया का मीडिया यह तो मानता है कि कोहली विजेता है और राष्ट्रपति भी हैं।
बता दें कि अमिताब बच्चन के सोशल मीडिया पर 25 मिलियन से भी अधिक प्रशंसक हैं। अगर विराट कोहली, बीसीसीआई और विपक्षी कप्तान स्टीव स्मिथ के फैन्स भी मिला दिए जाएं, तब भी सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के प्रशंसकों का आंकड़ा नहीं छूआ जा सकता है। उल्लेखनीय है कि रांची टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली को चोट लगने के बाद बल्लेबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने उनका मजाक बनाया था। उन्होंने कोहली को असहज करने के लिए ऐसा किया था और कोहली आउट होकर पवेलियन भी चले गए थे। इस वाकये के बाद क्रिकेट जगत में कई तरह की प्रतिक्रियाएं आई थी। विराट कोहली ने भी मेहमान टीम की दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर के आउट होने पर उसी तरह उनका मजाक बनाया।