टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सुपर-12 चरण की शुरुआत 22 अक्टूबर से होनी है। वहीं सबकी नजरें भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच 23 अक्टूबर को होने वाले मैच पर लगी हैं। इस मुकाबले के साथ ही दोनों टीमें अपने-अपने अभियान की शुरुआत कर लेंगी। इस बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भारतीय टीम को खास अंदाज में जीत की शुभकामनाएं दी हैं।बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट से भारतीय टीम के लिए प्रेरणादायी कविता पड़ी है, जिसका वीडियो सोनी नेटवर्क ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है।लगभग डेढ़ मिनट के इस वीडियो में अमिताभ कह रहे हैं, 'ऐ नीली जर्सी वालों, 130 करोड़ सपनों के रखवालों। दिखाके जज्बा लहरा दो तिरंगा, इस बार फिर से विश्व कप उठा लो, ऐ नीली जर्सी वालों। तुम्हारी बल्लेबाजी के सामने, कौन है जो झुका नहीं है, भेद सके जो गेंदबाजी तुम्हारी ऐसा बल्ला बना नहीं है, तुम बस अपनी मेहनत का सिक्का उछालो, ऐ नीली जर्सी वालों। माना की ये इम्तिहान बड़ा है, लेकिन तुम्हारे पीछे पूरा हिंदुस्तान खड़ा है, एक बार फिर हमें 2007 की खुशी लौटा दो, ऐ नीली जर्सी वालों, 130 करोड़ सपनों के रखवालों। इस बार फिर से विश्व कप उठा लो, इस बार फिर से विश्व कप उठा लो।'sonytv@SonyTVIss Sunday hone waali T20 Worldcup match ke liye @SrBachchan ji aur KBC ki team ki taraf se #TeamIndia ko all the best! 🏻Dekhiye #KaunBanegaCrorepati, aaj raat 9 baje, sirf Sony par.#KBC202216041Iss Sunday hone waali T20 Worldcup match ke liye @SrBachchan ji aur KBC ki team ki taraf se #TeamIndia ko all the best! 👍🏻Dekhiye #KaunBanegaCrorepati, aaj raat 9 baje, sirf Sony par.#KBC2022 https://t.co/cfTWwx15E4गौरतलब हो कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक सिर्फ एक ही खिताब जीत सकी है। भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में खिताब पर कब्जा जमाया था। वहीं 2014 में भारतीय टीम उपविजेता रही थी। उस संस्करण के फाइनल में भारत को श्रीलंका के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ऐसे में भारत अपनी ट्रॉफियों के कैबिनेट में एक और खिताब के लिए बेताब है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने वार्म-अप मैच खेल लिए हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत अपने अभियान की शुरुआत कैसे करता है।