गुलाबी गेंद के अभ्यास मैच में चमके हाशिम अमला और तबरेज़ शम्सी

चाइनामैन गेंदबाज तबरेज़ शम्सी एमसीजी के मैदान पर विक्टोरिया एकादश के खिलाफ चार विकेट लेकर अपने आप को टेस्ट डेब्यू के लिए दावेदार बना दिया है। विक्टोरिया एकादश ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 45।2 ओवर में 258 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 205 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुलाबी गेंद से डे/नाइट टेस्ट मैच होना है, जिससे पहले अभ्यास मैच में शम्सी ने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। विक्टोरिया एकादश की शुरुआत तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने बिगाड़ दी। उन्होंने रॉब कुइनी (9), आरोन फिंच (17) और इयान हॉलैंड (11) को जल्दी-जल्दी आउट किया। इसके बाद विक्टोरिया एकादश ने दमदार वापसी की और सेब गोच (53), मैथ्यू शॉर्ट (52) व इवान गुलबिस (53) के अर्धशतकों की मदद से 258 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। सैम हार्पर (41) ने भी उम्दा पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रबाडा के अलावा तबरेज़ शम्सी ने चार विकेट लिए। उन्होंने गोच को LBW आउट किया। फिर हार्पर और ब्लैक थोमसन (4) को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद शम्सी ने जैक रीड (2) को मोर्केल के हाथों कैच आउट कराया। इसके अलावा जेपी डुमिनी ने दो जबकि महाराज ने एक विकेट लिया। 259 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी ख़राब रही और ओपनर स्टीफन कुक (11) कोलमन की गेंद पर LBW आउट हो गए। इसके बाद डीन एल्गर (40) ने हाशिम अमला (81) के साथ दूसरे विकेट के लिए 34 रन जोड़े, लेकिन तभी एल्गर रिटायर्ड हर्ट हुए। इसके बाद जेपी डुमिनी (17) और फाफ डू प्लेसी (12) जल्दी-जल्दी आउट हुए। अमला के साथ टेम्बा बावुमा 33 रन बनाकर नाबाद रहे। अमला ने 114 गेंदों में 6 चौको और दो छक्कों की मदद से 81 रन बनाए जबकि बावुमा ने 60 गेंदों में तीन चौको की मदद से 33 रन बनाए। विक्टोरिया की ओर से कोलमन ने दो जबकि हॉलैंड ने एक विकेट लिया। इस मैच में वैसे तो विक्टोरिया एकादश की 53 रन से जीत हुई, लेकिन यह मुकाबला अभ्यास मैच था इसलिए इसे ड्रॉ माना गया।

Edited by Staff Editor