कैरीबियाई प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और गयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम पर भारतीय समयानुसार सुबह बेहद रोमांचक मैच खेला गया। ट्रिनबागो ने हाशिम अमला (64) की पारी और स्पिनरों के दम पर मेजबान टीम को 7 रन से हरा दिया। ट्रिनबागो ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 151 रन बनाए। जवाब में गयाना की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन बना सकी। हाशिम अमला को बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। गयाना के कप्तान मार्टिन गप्टिल ने टॉस जीतकर ट्रिनबागो को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ट्रिनबागो को पहला झटका 28 रन के स्कोर पर लगा जब एम्रित ने एंटन देवसिच (7) को मोहम्मद के हाथों कैच कराया। हाशिम अमला एक छोर पर मजबूती से डेट रहे और कॉलिन मुनरो (18) के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की। मुनरो को पेर्मौल ने अपनी ही गेंद पर कैच पकड़कर पवेलियन भेजा। अमला ने इस बीच 54 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 64 रन बनाए। इसके बाद ड्वेन ब्रावो ने 8 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्के जमाकर 25 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उमर अकमल (23*) और दिनेश रामदीन (9*) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। गयाना की ओर से एम्रित ने दो जबकि जाम्पा और पेर्मौल ने 1-1 विकेट लिया। 152 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गयाना की शुरुआत बेहद खराब रही। सितारा बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ को देवसिच ने खता खोलने नहीं दिया और अकमल के हाथों कैच कराकर ट्रिनबागो को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद मार्टिन गप्टिल (50) और क्रिस लिन (21) ने एक बार फिर आकर्षक पारियां खेली, लेकिन ब्रावो द्वारा गप्टिल को आउट करने के बाद गयाना मुकाबले से बहार होने लगा। सुनील नरेन और केवोन कूपर ने भी बल्लेबाजों पर दबाब बनाए रखा। गयाना के बल्लेबाज नियमित अंतराल में विकेट गंवाते रहे और लक्ष्य का पीछा करते समय 7 रन से पीछे रह गए। ट्रिनबागो के स्पिनरों देवसिच, नरेन और सुलेमान बेन ने आपस में पांच विकेट बांटे। कूपर और ब्रावो ने 2-2 विकेट लिए।