भारत (India Women Cricket Team) और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम (England Women Cricket Team) के बीच बुधवार से तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) ने बताया कि उनकी टीम का ध्यान किन दो चीजों पर सबसे ज्यादा केंद्रित रहेगा।
मजूमदार ने कहा, 'फील्डिंग और फिटनेस हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी। हमें एक तरह की ब्रांड की क्रिकेट खेलनी होगी, जिसके लिए हम जाने जाते हैं। निडर क्रिकेट की मैं वकालत करता हूं। लक्ष्य निर्धारित हो चुके हैं। हम जब बेंगलुरु में एनसीए में थे, तब कुछ फिटनेस टेस्ट कर चुके हैं। हमने कुछ मापदंड तय किए हैं और आगे बढ़ते हुए इसका पालन कर रहे हैं। इस सीजन में तीन टेस्ट खेलने हैं, जिसके लिए रणनीति का पालन किया जाएगा।'
भारतीय टीम के हेड कोच ने कहा कि युवा खिलाड़ियों को आजमाकर देखा जाएगा क्योंकि भारत ने अगले साल बांग्लादेश में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। मजूमदार ने कहा, 'ज्यादा विकल्प, फिटनेस और फील्डिंग हमारी शीर्ष प्राथमिकता होगी। युवा पीढ़ी को बराबरी के मौके मिलेंगे। यह प्रमुख चीजें हैं, जिन्हें हम इस सीरीज से आगे लेकर जाएंगे।'
अमोल मजूमदार ने वानखेड़े स्टेडियम पर अपना अधिकांश क्रिकेट खेला है और यहीं से वो हेड कोच के रूप में अपने काम की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस बारे में बात करते हुए मजूमदार ने कहा, 'मैं अपने होम ग्राउंड वानखेड़े पर नई भूमिका की शुरुआत कर रहा हूं। मैंने बचपन से अपनी क्रिकेट यहीं खेली है। वानखेड़े पर सीरीज की शुरुआत करना शानदार है। हम परिस्थितियों से वाकिफ हैं, लेकिन फिर भी मैच को हल्के में नहीं लेंगे क्योंकि प्रत्येक मैच की अपनी चुनौतियां हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'हमने आंकड़ों को पीछे छोड़ने का फैसला किया है। हम ताजा शुरुआत पर ध्यान दे रहे हैं। यहां आंकड़ें देखे जा रहे हैं, लेकिन ये लड़कियां भविष्य पर ध्यान देने को आतुर हैं। हम इतिहास में पीछे नहीं जाएंगे। जरूरी है कि हम सीजन में आगे ध्यान दे।'
ध्यान दिला दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैच 6, 9 और 10 दिसंबर को खेले जाएंगे। इसके बाद 14 दिसंबर से एकमात्र टेस्ट खेला जाएगा।