वेलिंग्टन में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज (NZ-W vs ENG-W) के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने हार की स्थिति से जबरदस्त जीत दर्ज की और 1-0 की बढ़त बनाई। इंग्लैंड को जीत दिलाने का एमी जोन्स और चार्ली डीन को जाता है, जिन्होंने सातवें विकेट के लिए वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया और अपनी टीम को एक रोमांचक जीत दिलाई।
मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 207 का स्कोर बनाया था। जवाब पारी खेलते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और टीम का स्कोर 17 ओवर के बाद 79/6 था। यहाँ से लग रहा था कि न्यूजीलैंड टीम मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर चुकी है और इंग्लैंड की वापसी मुश्किल है लेकिन फिर एमी जोन्स और चार्ली डीन का कमाल देखने को मिला। इन दोनों ने 146 गेंदों में 130 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। जोन्स ने नाबाद 92 और डीन ने नाबाद 42 रनों का योगदान दिया।
भारत की स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर का रिकॉर्ड टूटा
महिला वनडे क्रिकेट में सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भारत की स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर के नाम दर्ज था। इन दोनों ने 6 मार्च, 2022 को पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान 97 गेंदों में 122 रन जोड़े थे और वनडे में सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया था। हालाँकि, अब यह रिकॉर्ड इंग्लैंड की एमी जोन्स और चार्ली डीन ने अपने नाम कर लिया है।
आपको बता दें कि इस मुकाबले में चार्ली डीन ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 3 विकेट चटकाए। उन्होंने जैसे ही दूसरा विकेट लिया, वह महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं। उन्होंने मैचों के आधार पर भारत की राजेश्वरी गायकवाड़ को पीछे छोड़ा। डीन ने 26 मैचों में 50 विकेट पूरे किये, जबकि गायकवाड़ को 28 मैच लगे थे।