भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच विवाद से एक मैकेनिकल इंजीनियर आगबबूला हो चुका है। अनिल कुंबले का इस्तीफा देना इस इंजीनियर को सही नहीं लगा और अब उसकी नजरों में कप्तान कोहली एक विलन बन चुके हैं। इस बात को जाहिर करते हुए मैकेनिकल इंजीनियर ने भारतीय टीम के हेड कोच बनने का आवेदन किया है। सोशल मीडिया के इस दौर में जहां कुछ भी अजीब और अनूठा कारनामा नहीं छिपता, उस दौर में मकैनिकल इंजिनियर उपेंद्र नाथ ब्रह्मचारी ने टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए आवेदन किया है। उपेंद्र का भारतीय टीम के कोच बनने के पीछे का एक मकसद है। उनका लक्ष्य है, 'घमंडी विराट कोहली को सही ट्रैक पर लाना।' एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाले 30 वर्षीय उपेंद्र ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की वेबसाइट पर दिए गए ई-मेल पर कोच बनने के लिए आवेदन किया है। ऐसा लगता है कि भारत के लाखों क्रिकेट फैंस की तरह, उपेंद्र भी यह मानते हैं कि कुंबले ने कोहली के चलते ही टीम इंडिया के कोच पद से इस्तीफा दिया है। कोच पद के लिए दिए गए अपने रिज्यूमे में उपेंद्र ने लिखा, 'दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद, मैं टीम इंडिया का मुख्य कोच बनने के लिए आवेदन कर रहा हूं। मुझे लगता है कि टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली को कोच के रूप में किसी पूर्व दिग्गज खिलाड़ी की जरूरत नहीं है।' उपेंद्र यहीं नहीं रुके अपने आवेदन में उन्होंने आगे लिखा, 'अगर क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) फिर से किसी पूर्व क्रिकेटर को कोच बना देती है, तो कोहली उसकी बेइज्जती करेंगे। ' उपेंद्र ब्रह्मचारी ने आगे यह भी बताया कि आखिर क्रिकेटिंग बैकग्राउंड न होने के बावजूद कैसे वह इस पद के लिए 'परफेक्ट चॉइस' हैं। उन्होंने बताया कि वह घंमंडी व्यवहार को एडजस्ट कर सकते हैं, जबकि कोई अन्य दिग्गज ऐसा नहीं कर पाएगा। इसके अलावा वह धीरे-धीरे कोहली को सही ट्रैक पर ले आएंगे और इसके बाद बीसीसीआई किसी दिग्गज चेहरे को कोच की कमान सौंप सकता है।