मोहम्मद शमी भारतीय टीम के सबसे कारगर हथियार हैं। लेकिन, उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अपने आप को पूरी तरह फिट रखना होगा और अगर ऐसे होता है तो भारतीय टीम को इससे काफी फायदा होगा। प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने घर में खेले 9 टेस्ट मैचों में 23.17 की शानदार गेंदबाजी औसत से 35 विकेट चटकाए हैं वहीं घर से बाहर खेले 17 टेस्ट मैचों में उनका औसत 34.70 रहा है और इस दौरान उन्होंने 57 विकेट हासिल किए हैं। शमी की सबसे बड़ी खासियत पुराने गेंद से विकेट हासिल करना है और वह ऐसा वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में खेले अपने पदार्पण मैच से ही कर रहे हैं। अगर शमी फिट रहते हैं और अपनी लय में गेंदबाजी करते हैं तो भारत दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट सीरीज जीत सकती है।
Edited by Staff Editor