अश्विन वह गेंदबाज हैं जिसपर सभी की नजरें रहती हैं और जब वो विदेशी दौरे पर जाते हैं तो सभी का ध्यान उनके प्रदर्शन के तरह ही रहता है। पिछले 2 सालों में उपमहाद्वीप के स्पिनों के मददगार पिच पर उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम भी किये हैं। घरेलू सरजमीं पर अश्विन ने 34 मैचों में 22.46 की औसत से 216 विकेट लिए हैं, लेकिन घर से बाहर उनका औसत बढ़कर 31.75 हो जाता है और उन्होंने 20 मैचों में 84 विकेट ही लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका का पिछला दौरा इस ऑफ स्पिन गेंदबाज के लिए काफी निराशाजनक साबित हुआ था। इसलिए वो इस बार बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।
Edited by Staff Editor