इशांत शर्मा को घरेलू सत्र में बहुत ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन जो भी मौका मिला है उन्होंने उसका पूरा फायदा उठाया है। दिल्ली का ये अनुभवी तेज गेंदबाज घर पर 31 टेस्ट में 34.37 की औसत से 77 विकेट ले चुका है जबकि विदेशों में इशांत ने 47 मैचों में 37.56 की औसत से 146 विकेट चटकाये हैं। पिछले दो सालों में उनकी गेंदबाजी में काफी बदलाव आए हैं। अब वह ना ही हाफ-वॉली फेंकते हैं और ना ही फील्डिंग की विपरीत दिशा में गेंदबाजी करते हैं। यह अभी तक साफ नहीं है कि उन्हें विदेश में खेलने का मौका मिलेगा या नहीं क्योंकि भारतीय टीम प्रबंधन हार्दिक पांड्या के साथ उतरने पर खेलने का फैसला कर सकती है। लेकिन, अगर उन्हें अपना मौका मिलता है तो वह अपनी गेंदबाजी से टीम को जीत दिलाने का पूरा माद्दा रखते हैं।
Edited by Staff Editor