Fan accused Anaya Bangar: संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर आज के वक्त में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी के बाद अनाया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। ट्रांसफॉर्मेशन की दो साल की थेरेपी के बाद अनाया बांगर अपने देश भारत वापस आ गई हैं। भारत वापस आते ही अनाया ने अपने लुक को काफी चेंज किया है। न्यू हेयर स्टाइल के बाद अनाया पहले से कहीं ज्यादा सुंदर लग रही हैं। उनके न्यू लुक की तारीफ खुद फैंस भी कर रहे हैं।इसी बीच अनाया ने अपने सोशल मीडिया पर अपना नया अवतार दिखाया। बुधवार शाम ट्रांसजेंडर Ella D' Verma ने उन्हें टैग करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वो अनाया के साथ मिलकर इंग्लिश गाने पर किलर मूव्स करती हुई नजर आ रही हैं। अनाया बांगर को इस तरह डांस करता देख एक फैन ने उन पर बड़ा आरोप लगाया है।अनाया बांगर पर फैन ने लगाया पिता को दुखी करने का आरोपबुधवार की शाम को शेयर किए गए वीडियो में अनाया गाने को फील करते हुए किलर मूव्स देती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि अनाया अपनी दोस्त के डांस मूव्स को पूरी तरह से कॉपी करती हुई नजर आ रही हैं। कुछ फैंस को अनाया का यह डांस पसंद आया, तो वहीं कुछ उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है। View this post on Instagram Instagram Postएक फैन ने अनाया बांगर पर बड़ा आरोप लगाया। फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा कोई नहीं कहता लेकिन अनाया बांगर तुमने वही किया जो तुम चाहती थी। तुमने ये सब सिर्फ मशहूर होने के लिए किया। सिर्फ इसलिए कि तुम बदल गई इसका मतलब ये नहीं है कि तुम्हें ऐसा व्यवहार करना चाहिए है, जैसे कि तुम नहीं जानती कि तुम्हारा एचआरटी तुम्हारे पिता को दुखी नहीं करेगा, बहुत गलत है। वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा कि संजय सर का नाम तुमने मिट्टी में मिला दिया है।फैन कमेंट (photo credit: instagram/anayabangar)गौरतलब है कि ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी के बाद फैंस धीरे-धीरे अनाया के समर्थन में आ रहे हैं, लेकिन कई बार वह खुद कुछ ऐसा कर देती हैं, जिसकी फैंस को उम्मीद नहीं होती है।