Anaya Bangar Share a social media post: भारतीय क्रिकेटर और पूर्व कोच संजय बांगर के बेटे आर्यन बांगर ने हाल ही में अपना ट्रांसफार्मेशन करवाया है। आर्यन बांगर ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी जर्नी के बारे में बताया था। उन्होंने हार्मोनल रिप्लेसमेंट थेरेपी (HRT) और जेंडर रिअफर्मिंग सर्जरी कराई, जिसके बाद अब वह आर्यन से अनाया बन चुके हैं। इस थेरेपी से उनके शरीर में धीरे-धीरे कई बदलाव आए। जिसका खुलासा उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में किया था। उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि इससे उनके मसल्स और स्ट्रेंथ में काफी कमी आई है।
वहीं अनाया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील शेयर कर अपने पिछले 11 महीनों से चल रही हार्मोनल ट्रांसफॉर्मेशन थेरेपी के दौरान होने वाले बदलावों और संघर्षों के बारे में भी बताया था। साथ ही उन्होंने हार्मोनल थेरेपी के दौरान होने वाले शारीरिक बदलाव, खुशी और बेचैनी जैसे कई दिक्कतों के बारे में बताया था। इस बीच में अनाया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी दिल की बात को गहराई से लिखा है।
अनाया बांगर ने शेयर की पोस्ट
अनाया बांगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसके जरिए वह अपने फैंस के साथ अपने जीवन के अहम पलों को शेयर करते हुए बताया,
परिवर्तन की मेरी यात्रा नितांत व्यक्तिगत रही है, लेकिन दुर्भाग्य से। इसने मेरे पिता के प्रति अनावश्यक और अनुचित आलोचना को जन्म दिया है। मैं स्पष्ट कर दूं, यह मेरा निर्णय था, मेरी सच्चाई और मेरी खुशी का मार्ग, मेरे पिता हमेशा प्यार और समर्थन के स्तंभ रहे हैं, और मेरी पसंद के लिए उन्हें निशाना बनाना न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि बेहद दुखद भी है। आइए नफरत की जगह दयालुता को चुनें, नफरत की जगह सहानुभूति को चुनें, फैसले की जगह सहानुभूति को चुनें और एक ऐसी दुनिया बनाने पर ध्यान केंद्रित करें जहां हर कोई अपनी सच्चाई के साथ जीने में सुरक्षित महसूस करे।"
अनाया बांगर सोशल मीडिया पर जब भी कोई पोस्ट शेयर करती हैं तो फैंस हमेशा ही उनसे तरह- तरह के सवाल करते हैं। जिसका जवाब उन्होंने अपनी इस पोस्ट के जरिए फैंस को दिया है।