Anaya Bangar told the truth about her transformation: पूर्व क्रिकेटर और कोच संजय बांगर के बेटे आर्यन ने अपना जेंडर चेंज कर लिया है और अब वह अनाया बनकर अपनी जिंदगी जी रहे हैं। अनाया बांगर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने नए रूप को दुनिया के सामने लाने के साथ-साथ अपनी पहचान बनाने में लगी हुई हैं। ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी के शुरुआती दौर में अनाया को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था, लेकिन अब फैंस उनके समर्थन में नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में, अनाया बांगर ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपने ट्रांसफॉर्मेशन की सच्चाई बताई है। फैंस के मन में था कि अनाया बांगर ने क्रिकेट की वजह से अपना ट्रांसफॉर्मेशन कराया है, लेकिन ऐसा नहीं है। अनाया बांगर ने क्रिकेट नहीं, बल्कि किसी और वजह से अपना ट्रांसफॉर्मेशन कराया है।
क्रिकेट नहीं, इस वजह से अनाया बांगर ने कराया अपना ट्रांसफॉर्मेशन
शुक्रवार सुबह अनाया बांगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जो काफी स्पेशल है। इस पोस्ट की जानकारी उन्होंने गुरुवार शाम अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ही दे दी थी। इस पोस्ट में अनाया बांगर ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन की कहानी खुद बताई है। उन्होंने वीडियो में बताया, "क्या मैंने वूमेन क्रिकेट टीम में खेलने के लिए ट्रांसफॉर्मेशन कराया? सच बोलूं, अगर क्रिकेट खेलना होता तो लड़का होना ज्यादा आसान होता, ना कोई बैन का रिस्क, ना किसी की बकवास सुननी पड़ती। मैंने ट्रांसफॉर्मेशन किया क्योंकि यह मेरी सच्चाई है, यह मेरी पहचान है। क्रिकेट मेरी जिंदगी का एक हिस्सा है, लेकिन अपनी असली जिंदगी जीना उससे भी ज्यादा जरूरी है। तो अगली बार जरूर सोचना कि क्या कोई क्रिकेट के लिए इतना बड़ा फैसला लेगा? नहीं ना।"
उन्होंने पोस्ट के कैप्शन पर भी अपने विचार व्यक्त करते हुए लिखा, "एक ट्रांस एथलीट होना सिर्फ गेम खेलने की बात नहीं है, बल्कि हर दिन अपना अस्तित्व साबित करना है। लोग पहचान के ऊपर सवाल करते हैं, प्रतिबंधों का डर रहता है, फैसले अलग-अलग होते हैं... पर सच यह है कि कोई सिर्फ एक खेल के लिए बदलाव नहीं करता। हम अपनी सच्चाई जीने के लिए बदलाव करते हैं, और हमारे खेल का सफर एक हिस्सा है। समझिए कि ट्रांस लोग और ट्रांस एथलीटों को फायदा नहीं, बल्कि बाधाएं होती हैं। फिर भी हम खेलते हैं, लड़ते हैं।" सच में ट्रांसफार्मेशन कराना अभी भी उतना आसान नहीं है, जाहिर है अनाया बांगर ने इस फैसले को लेते वक्त कई बार सोचा होगा।