सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में 13 जनवरी 2021 को एलीट ग्रुप ई के एक मुकाबले में आंध्रा का मैच दिल्ली के खिलाफ होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा।
आंध्रा की टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, वो हरियणा के खिलाफ 107 रनों के लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम हुए थे। अंबाती रायडू और टीम को दिल्ली के रूप में मुश्किल चुनौती मिलने वाली है। दूसरी तरफ दिल्ली ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई को करारी शिकस्त दी थी। दिल्ली की टीम इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे।
Syed Mushtaq Ali Trophy के लिए दोनों टीमें
आंध्रा
श्रीकर भरत, प्रशांत कुमार, रिकी भुई, अश्विन हेब्बर, अंबाती रायडू, नारेन रेड्डी, गिरिनाथ रेड्डी, शोएब खान, केवी शशीकांत, ललित मोहन, चीपूरापल्ली स्टीफन, क्रांति कुमार, कार्तिक रमन, एस आशीष, मनीष गोलामारू, ध्रुवा कुमार रेड्डी, एसके इस्माइल और नीतिश रेड्डी।
दिल्ली
शिखर धवन, हितेन दलाल, अनुज रावत, नीतिश राणा, मंजोत कालरा, ललित यादव, पवन नेगी, प्रदीप सांगवान, करन डागर, इशांत शर्मा, पवन सुयाल, हिम्मत सिंह, आयूष बदौनी, ऋतिज शर्मा, जोंटी सिद्धू, सिमरजीत सिंह, लक्ष्य थरेजा, शिवांक विशिष्ठ, वैभव कांडपाल और सिद्धांत शर्मा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
आंध्रा
श्रीकर भरत, प्रशांत कुमार, रिकी भुई, अश्विन हेब्बर, अंबाती रायडू, नारेन रेड्डी, गिरिनाथ रेड्डी, शोएब खान, केवी शशिकांत, ललित मोहन, चीपूरापल्ली स्टीफन।
दिल्ली
शिखर धवन, हितेन दलाल, अनुज रावत, नीतिश राणा, ललित यादव, पवन नेगी, प्रदीप सांगवान, इशांत शर्मा, हिम्मत सिंह, आयूष बदौनी, ऋतिज शर्मा।
मैच डिटेल
मैच - आंध्रा vs दिल्ली
तारीख - 13 जनवरी 2021, भारतीय समयअनुसार दोपहर 12 बजे
स्थान - वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम में विकेट बल्लेबाजी के पक्ष में रहती है और यहां पहली पारी का औसतन स्कोर 157 रन है। गेंद बल्ले पर अच्छे से आ सकती है और बल्लेबाज विशाल स्कोर खड़ा करना चाहेंगे। गेंदबाजों के लिए हालात बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाले हैं। यहां बाउंड्री भी काफी छोटी रहने वाली है और दोनों टीमों की नजर पहले गेंदबाजी करने पर होगी।
Syed Mushtaq Ali Trophy Dream11 Fantasy Suggestions (AND vs DEL)
Fantasy Suggestion #1: श्रीकर भरत, अंबाती रायडू, अश्विन हेब्बर, शिखर धवन, हितेन दलाल, नीतिश राणा, ललित यादव, चीपूरापल्ली स्टीफन, प्रदीप सांगवन, पवन नेगी और इशांत शर्मा।
कप्तान - नीतिश राणा, उपकप्तान - अंबाती रायडू
Fantasy Suggestion #2: रिकी भुई, अंबाती रायडू, अश्विन हेब्बर, शिखर धवन, हितेन दलाल, हिम्मत सिंह, ललित यादव, ललित मोहन, प्रदीप सांगवन, पवन नेगी और केवी शशिकांत।
कप्तान - शिखर धवन, उपकप्तान - अंबाती रायडू