Syed Mushtaq Ali Trophy (AND vs RJS) का एलीट ग्रुप सी में Andhra और Rajasthan का मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एलेंबिक ग्राउंड, वड़ोदरा में होने वाला है।
Andhra ने अभी तक Syed Mushtaq Ali Trophy टूर्नामेंट में 3 में से 2 मैचों में जीत दर्ज की है और एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ Rajasthan का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है और उन्होंने अपने तीनों मैच जीते हैं।
AND vs RJS के बीच Syed Mushtaq Ali Trophy मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Andhra
अश्विन हेब्बर, रिकी भुई, पी तपस्वी, उद्दाराजु वर्मा, चीपुरापल्ली स्टीफन, श्रीकर भरत, केवी शशिकांत, हरिशंकर रेड्डी, नितीश रेड्डी, मिट्टा लेखज़ रेड्डी और शोएब मोहम्मद खान।
Rajasthan
अर्जित गुप्ता, अंकित लांबा, अनिकेत चौधरी, सूरज आहुजा, महिपाल लोमरोर, दीपक हूडा, कमलेश नागरकोटी, रवि बिश्नोई, तनवीर उल हक, शुभम शर्मा और आदित्य गढ़वाल
मैच डिटेल
मैच - Andhra vs Rajasthan
तारीख - 8 नवंबर 2021, 12 PM IST
स्थान - वड़ोदरा
पिच रिपोर्ट
वड़ोदरा में अच्छे विकेट देखने को मिले हैं, जिसमें बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलने की संभावना है। बल्लेबाजों के लिए विकेट हाथ में रखना काफी ज्यादा अहम रहेगा और वो पावरप्ले का फायदा उठाना चाहेंगे। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की नजर 160 से ऊपर का स्कोर सुरक्षित माना जा सकता।
AND vs RJS के बीच Syed Mushtaq Ali Trophy मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestion: श्रीकर भरत, आदित्य गढ़वाल, अश्विन हेब्बर, अंकित लांबा, दीपक हूडा, महिपाल लोमरोर, नितीश कुमार रेड्डी, रवि बिश्नोई, कमलेश नागरकोटी, चीपुरापल्ली स्टीफन और शोएब मोहम्मद खान।
कप्तान - दीपक हूडा, उपकप्तान - रवि बिश्नोई