हाल ही में इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए एक खुश खबरी आई है। इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन फिट होने के बाद अगले हफ्ते भारतीय दौरे पर पहुँच जाएँगे। इंग्लैंड की टीम 2 नवम्बर को भारतीय दौरे पर पहले ही आ चुकी है। बतादें कि इंग्लैंड के स्पीड स्टार जेम्स एंडरसन काफी समय से चोटिल चल रहे थे। जिसकी वजह से वह क्रिकेट से काफी दूर थे। जेम्स एंडरसन बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी नहीं खेल सके थे। बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन का टीम में वापस लौटना इंग्लैंड की टीम के लिए काफी अच्छ साबित हो सकता है। क्योंकि एंडरसन ने इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 119 टेस्ट मैचों में 463 विकेट चटकाए हैं। जेम्स एंडरसन लगभग दो महीनों से क्रिकेट से दूर चल रहे थे। जिसके बाद वह अब भारत के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलेंगे। इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ एंडरसन मंगलवार को सीरीज के पहले टेस्ट से ठीक पहले राजकोट में इंग्लैंड के दल के साथ मौजूद हो जाएँगे। लेकिन वह भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में शायद नहीं खेल पाएँगे। इसके अलावा वह भारत के खिलाफ विशाखापट्नम में होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में खेलते नज़र आ सकते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि जेम्स एंडरसन के आने के बाद इंग्लैंड टेस्ट टीम की गेंदबाज़ी काफी मज़बूत हो होने वाली है। यह देखना भी काफी दिलचस्प होगा जब जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड भारत के खिलाफ इंग्लैंड की गेंदबाज़ी की शुरुआत करते नज़र आएँगे। इन दोनों के अलावा इंग्लैंड के पास क्रिस वोक्स और स्टीव फिन के रूप में भी दो तेज़ गेंदबाज़ मौजूद हैं। इंग्लैंड टीम में बेन स्टोक्स के रूप में भी एक ऑलराउंडर मौजूद है जो अपने दम पर कभी भी मैच का पासा पलट सकता है। इतना ही नहीं इंग्लैंड टेस्ट टीम में गेराथ बिट्टी, हसीब अहमद, ज़फर अंसारी, मोईन अली, आदिल रशीद के रूप में भी स्पिन गेंदबाज़ मौजूद हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 9 नवम्बर से राजकोट में खेला जाना है। इससे पहले भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड का टेस्ट सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ़ किया था।