भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीद शुरू होने से पहले दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली पर निशाना साधा था और कहा था कि अगर कोहली कह रहे हैं कि उनके रन बनाने से फर्क नहीं पड़ता है तो वो झूठ बोल रहे हैं। हालांकि विराट कोहली को गौतम गंभीर के बाद पूर्व लेग स्पिनर ललक्ष्मण शिवरामकृष्णन का भी समर्थन मिला है। शिवरामकृष्णन ने एंडरसन पर पलटवार करते हुए उन्हें सलाह दी कि वो कोहली पर निशाना साधने की जगह अपनी गेंदबाजी पर ध्यान देना चाहिए। टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में शिवा ने कहा, "टीम के कप्तान के ऊफर निशाना साधना यह पुराना तरीका है और इससे ध्यान भटकता है। एक बार जब आप कप्तान के ऊपर अटैक करते हैं तो पूरी टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। हालांकि मेरे हिसाब से आज के समय में सभी खिलाड़ी एक साथ आईपीएल में खेल रहे हैं, तो इन तरीकों का इतना फर्क नहीं पड़ेगा। मेरे हिसाब से एंडरसन को कोहली के ऊपर निशाना साधने की जगह खुद फिच होकर अपनी गेंदबाजी के ऊपर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। कोहली को लेकर एंडरसन का बयान पूरी तरह से बचकाना है।" यह पहली बार नहीं है जब एंडरसन ने कोहली के ऊपर निशाना साधा है, इससे पहले 2016 में एंडरसन ने हा था कि कोहली मुश्किल हालातों में रन नहीं बना सकते हैं। आपको बता दें कि उन्होंने ऐसा कोहली के इंग्लैंड में 2014 में किए गए प्रदर्शन को लेकर कहा। उस दौरे मेें कोहली बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। भारत और इंग्लैंड के बीच एक रोमांचक टेस्ट सीरीज होने की उम्मीद की जा रही है, ऊपर से अब इंग्लैंड की तरफ से भारत के ऊपर बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। भारतीय टीम की तरफ से अभी तक कोई भी बयान नहीं आया है, लेकिन देखना होगा कि कोहली आखिर इसको लेकर क्या कहते हैं।