IPL की तर्ज़ पर आंध्र प्रदेश में हो सकती है टी20 लीग

आंध्र क्रिकेट संघ (ACA) एक नए क्रिकेट लीग की शुरुआत करने का मन बना रहा है, जो पूरी तरह IPL के तर्ज़ पर होगी। इसका नाम होगा आंध्र प्रीमीयर लीग, तमिलनाडु प्रीमीयर लीग (TNPL) के बाद अब आंध्र प्रदेश भी इस लीग के साथ टी20 की चमक धमक के लिए तैयार है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ़ से भी इसे हरी झंडी मिल चुकी है, बीसीसीआई ने क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए पहले ही कह रखा है कि इस तरह की लीग की शुरुआत हर राज्य संघ को करनी चाहिए। ख़बरों के मुताबिक आंध्र क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने इसके लिए सारी तैयारियां भी पूरी कर ली हैं, बस इन्हें अमलीजामा पहनाना बाक़ी है। ''अभी सबकुछ बिल्कुल शुरुआती दौर में है, लेकिन हम इसको लेकर गंभीर और जल्दी से जल्दी इसे शुरू करने जा रहे हैं। ये टी20 लीग पेरेचेरिया, कडापा, विज़ियानगरम, वेंकटागिरी, मुलापडु और ओंगोल में खेली जाएगी। हम स्थानीय कंपनी, शिक्षण संस्थान और शॉपिंग मॉल्स के साथ प्रायजकों के सिलसिले में बात कर रहे हैं।" : आंध्र क्रिकेट संघ इस लीग में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी खेल सकते हैं, जिससे कि इसे क़ामयाबी मिल सके। शुरुआत में इस आंध्र प्रीमीयर लीग में 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जो आगे जाकर बढ़ भी सकती हैं। टी20 के हिसाब से ही दर्शकों का भी ख़ूब ध्यान रखा जाएगा, जहां चीयर लीडर्स के साथ साथ इस ग्लैमर के साथ जोड़ने का पूरा इंतज़ाम किया गया है।