आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के साथ एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक सट्टेबाज ने सट्टे में पैसा हारने के बाद सिराज से कॉन्टैक्ट कर उनसे मदद मांगी थी। उसने सिराज को मैसेज कर मदद मांगी, इसके बाद तेज गेंदबाज ने बीसीसीआई को इस मामले की जानकारी दी।
दरअसल ये पूरा वाकया भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के दौरान का है। तभी एक शख्स ने सिराज से मैसेज करके मदद मांगी थी। वहीं सिराज ने इसके बाद बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट को इस बारे में बता दिया था।
बीसीसीआई और एंटी करप्शन यूनिट ने उस सट्टेबाज को पकड़ने के लिए साइबर पुलिस के साथ मिलकर काम किया। आरोपी ने व्हाट्सएप्प के जरिए सिराज को कॉन्टैक्ट करके उनसे मदद मांगी थी। उस शख्स ने सिराज को कहा था कि वो ज्यादा पैसे जीतने में उनकी मदद करें।
शख्स ने मोहम्मद सिराज से सट्टेबाजी में मांगी मदद - रिपोर्ट
न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट के एक सोर्स ने बताया, "आरोपी ने मोहम्मद सिराज को व्हाट्सएप्प पर मैसेज किया और बताया कि वो सट्टेबाजी में काफी पैसे हार चुका है और उनकी मदद चाहता है। उसने सिराज से कहा कि उसकी मदद करें। सिराज ने इस बारे में हमें बताया।"
सोर्स ने आगे बताया, "आरोपी किसी भी गैंग या इससे संबंधित किसी चीज से नहीं जुड़ा हुआ है। उसका पहले सट्टेबाजी का कोई रिकॉर्ड भी नहीं रहा है। मैचों पर सट्टा लगाते हुए उसने काफी पैसे गंवा दिए और उसे उम्मीद थी कि सिराज उसकी मदद करेंगे। हमने साइबर पुलिस की मदद ली और उसको ट्रेस कर लिया।"
आपको बता दें कि कई क्रिकेटरों के साथ ऐसा हो चुका है जब बुकीज या सट्टेबाजों ने उनके साथ संपर्क किया हो। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को भी आईपीएल 2018 और जिम्बाब्वे ट्राई सीरीज के दौरान एप्रोच किया गया था। हालांकि उन्होंने इसकी जानकारी एंटी करप्शन यूनिट को नहीं दी थी और इसी वजह से उन्हें सस्पेंड भी कर दिया गया था।