आंध्र प्रदेश के खिलाड़ी ने वन-डे क्रिकेट में बनाया 29 गेंदों में शतक

क्रिकेट को शुरुआत से ही महान अनिश्चितताओं वाला खेल माना गया है। कभी बड़े उलटफेर होते हैं, तो कभी नए रिकॉर्ड बनते हैं और पुराने रिकॉर्ड टूट जाते हैं। इसी क्रम में एक नया कीर्तिमान कर्नाटक प्रदेश में बना है। यहां प्रोलू रविन्द्र नामक खिलाड़ी ने कर्नाटक स्टेट असोसिएशन टूर्नामेंट के ग्रुप 1 मैच में खेलते हुए महज 29 गेंदों में ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेलते हुए बेहद चौंकाने वाला प्रदर्शन किया है। चारों तरफ उनकी इस बल्लेबाजी की चर्चाएं है।

Ad

खबरों के मुताबिक़ कर्नाटक स्टेट असोसिएशन ग्रुप 1 मैच में प्रोलू ने जिमखाना क्लब की तरफ से खेलते हुए यह ऐतिहासिक पारी खेली है।एकदिवसीय क्रिकेट के लिहाज से देखा जाए, तो यह सबसे तेज शतक है। दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स के नाम 31 गेंदों में शतक लगाने का अन्तर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड दर्ज है।

रविन्द्र ने पूरी पारी के दौरान 58 गेंदों का सामना किया और 7 चौके और 13 छक्के जड़े और 144 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 403 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया। जवाब में खेलते हुए जयदूर क्लब की टीम 229 रन बनाकर आउट हो गई। प्रोलू रविन्द्र मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। उनका सपना इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का है। एक क्षेत्रीय समाचार पत्र से बातचीत करते हुए प्रोलू ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग को अपना आदर्श बताया है।

किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले इस खिलाड़ी को उम्मीद है कि उनकी इस पारी के बाद उन्हें पहचान मिलेगी और आईपीएल जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में उन्हें खेलने का मौका मिलेगा।

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने आईपीएल के दौरान 30 गेंदों में शतक जड़ा था, इसके अलावा त्रिनिदाद एंड टोबैगो के इराक थोमस ने महज 21 गेंद खेलकर टी20 शतक जमाया है। इसी वर्ष वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ ने हांगकांग के टी20 टूर्नामेंट में खेलते हुए 31 गेंदों पर सैंकड़ा जड़ दिया था। प्रोलू रविन्द्र ने भी वन-डे क्रिकेट में इस तरह का कार्य कर क्रिकेट जगत का ध्यानाकर्षित किया है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications