CPL 2016 : रसेल के ऑलराउंड प्रदर्शन से टॉप पर पहुंची जमैका तलावाज़

कैरीबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में भारतीय समयानुसार मंगलवार की सुबह खेले गए मैच में जमैका तलावाज़ ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को 19 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही क्रिस गेल के नेतृत्व वाली जमैका तलावाज़ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स तालिका में चौथे स्थान पर है। उल्लेखनीय है कि जमैका ने लगातार तीन मैच जीते। जमैका तलावाज़ को जीत दिलाने में आंद्रे रसेल ने प्रमुख भूमिका निभाई। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 44 रन की पारी खेली और गेंदबाजी में 23 रन देकर 4 विकेट लिए। रसेल हो उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। जमैका ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 158 रन बनाए। जवाब में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 139 ही बना सकी। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तान ड्वेन ब्रावो ने टॉस जीतकर जमैका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जमैका की शुरुआत बेहद खराब रही और क्रिस गेल बिना खाता खोले कूपर की शिकार हो गए। टीम के सितारा खिलाड़ी कुमार संगकारा (23), शकीब अल हसन (10) कमाल की पारी नहीं खेल सके। आंद्रे रसेल ने सिर्फ 24 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्कों की मदद से 44 रन की तेजतर्रार पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। ब्रावो ने बीटन के हाथों कैच कराकर रसेल की पारी का अंत किया। रोवमैन पॉवेल ने भी 34 गेंदों में 2 चौके व चार छक्कों की मदद से 44 रन की आकर्षक पारी खेली। ट्रिनबागो की और से केवोन कूपर ने तीन विकेट लिए। ड्वेन ब्रावो ने दो जबकि सुनील नरेन ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीच करने उतरी ट्रिनबागो की शुरुआत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसके शीर्ष चार बल्लेबाज 60 रन के स्कोर तक डग आउट लौट चुके थे। हाशिम अमला ने कुछ देर किला लड़ाया, लेकिन विलियम्स ने उन्हें आउट करके ट्रिनबागो को तगड़ा झटका दिया। अमला ने 36 गेंदों में 2 चौके व दो छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। अमला के अलावा दिनेश रामदीन (31) ही कुछ देर क्रीज पर टिके। बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन करने वाले रसेल ने साबित किया कि वह क्यों शानदार ऑलराउंडर हैं। उन्होंने विलियम पर्किन्स (12), दिनेश रामदीन, केवोन कूपर (1) और सुनील नरेन (0) को अपना शिकार बनाया। डेल स्टेन भी फॉर्म में वापसी करते दिखे। उन्होंने कॉलिन मुनरो (1) और कप्तान ड्वेन ब्रावो (13) को आउट किया। इमाद वसीम, केसरीक विलियम्स और शकीब अल हसन ने एक-एक विकेट लिया।

Edited by Staff Editor