वीडियो : आंद्रे रसेल ने आतिशी पारी खेलने के बाद शाहरुख खान के साथ की मस्ती

मंगलवार को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले गए कोलकाता नाईट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले में कोलकाता ने इस सीजन में 200 रन का आंकड़ा पार किया। आंद्रे रसेल की 36 गेंदों में खेली गई 88 रन की पारी की बदौलत कोलकाता नाईट राइडर्स ने 203 रन का लक्ष्य चेन्नई सुपर किंग्स के सामने रखा। हालांकि इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा। रसेल और टीम के प्रदर्शन से खुश होकर शाहरुख ने अपनी फिल्म रा-वन के गाने 'छम्मक छल्लो' की धुन पर इन सबको नचाया। मैच के बाद के मौज मस्ती भरे लम्हों के इस वीडियो को रसेल ने अपने ऑफिशियल इंंस्टाग्राम पर साझा भी किया है। वीडियो पोस्ट करते हुए रसेल ने कैप्शन के तौर पर लिखा है 'बॉस के साथ मौज मस्ती का समय'। कैरिबियन खिलाड़ी रसेल, नरेन के अलावा वीडियो में अंडर 19 सितारे शुभमन गिल को भी साफ-साफ देखा जा सकता है।

Ad

Fun time with the boss himself! #SRK

A post shared by Andre Russell (@ar12russell) on

रसेल की इस आतिशी पारी के बावजूद घरेलू टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने ये मुकाबला आखिरी ओवर में जीत लिया। सैम बिलिंग्स की 23 गेंदों में 56 रनों की पारी खेल कर चेन्नई को मुकाबले में बनाये रखा था। अंत में विनय कुमार के ओवर में 17 रन की दरकार थी, ऐसे में ड्वेन ब्रावो और रविंद्र जडेजा ने एक एक छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई।अब केकेआर का अगला मुकाबला शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications