वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) बिग बैश लीग (BBL) के आगामी सीजन में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। आंद्रे रसेल ने मेलबर्न की टीम के साथ साइन किया है और बीबीएल-12 में हिस्सा लेने के लिए वो ऑस्ट्रेलिया भी पहुंच गए हैं। वहीं आंद्रे रसेल ने टी10 फॉर्मेट को बाकी प्रारूपों के लिए एक बड़ा खतरा बताया है।
आंद्रे रसेल बीबीएल-12 में मेलबर्न के लिए चार मुकाबले खेलेंगे। वो यूएई से लौटे हैं, जहां पर वो टी10 लीग के मुकाबले खेल रहे थे। वहां पर रसेल ने कई धुआंधार पारियां खेली थीं। आंद्रे रसेल के मुताबिक टी10 का ग्राफ जिस तेजी से बढ़ रहा है वो बाकी फॉर्मेट्स के लिए बड़ा खतरा है।
टी10 का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है - आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल ने कहा कि लोगों को एक दिन में ही तीन-तीन मैच देखने को मिल रहे हैं और इसी वजह से उन्हें ये फॉर्मेट काफी पसंद आ रहा है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा,
छोटे प्रारूपों की लोकप्रियता बढ़ रही है। हाल ही में हमने यूएई में टी10 लीग में कई बड़े स्कोर देखे। टीमों ने नियमित तौर पर 120 और 130 से ज्यादा रन बनाए। अगर वास्तव में देखें तो टी10 फॉर्मेट एक खतरा हो सकता है क्योंकि इस फॉर्मेट में आप एक दिन में तीन मैच देखते हैं। इसमें ज्यादा जोर भी नहीं लगाना पड़ता है क्योंकि गेंदबाज आकर सिर्फ दो ही ओवर डालते हैं। कई सारे ऐसे प्लेयर हैं जो लंबे प्रारूप के गेम को छोड़ सकते हैं। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कई सारे टी10 लीग्स का आयोजन हो रहा है। अबुधाबी में फाइनल मैच से पहले ही इसका ऐलान हुआ। मैं उम्मीद करता हूं कि खिलाड़ी अभी भी टेस्ट क्रिकेट को पसंद करें और उस पर भरोसा बनाए रखें क्योंकि जो पुरानी जेनरेशन है वो पांच दिनों का क्रिकेट ही देखती है। यहीं से शुरूआत भी हुई थी।