वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल बांग्लादेश के खिलाफ आज होने वाले तीसरे वनडे मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी चोट अभी ठीक नहीं हुई है और इसी वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा है। बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच भारतीय समयानुसार आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
आंद्रे रसेल को घुटने में चोट लगी है और इसी वजह से वो दूसरे मैच में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। उनकी जगह आखिरी मैच के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल को टीम में शामिल किया गया है। गौरतलब है डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने की वजह से उन पर एक साल का बैन लगा था और पाकिस्तान सुपर लीग से उन्होंने वापसी की थी। लेकिन चोट की वजह से वो पूरे टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाए थे और बाहर हो गए थे। हालांकि आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए उन्होंने पूरे सीजन मैच खेला। उनके अनुभव और अगले साल होने वाले विश्व कप को देखते हुए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें लगभग 3 साल बाद 50 ओवरों की टीम में जगह दी लेकिन चोट की वजह से उनकी वापसी कामयाब नहीं रही।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में आंद्रे रसेल ने 12 गेंद पर 13 रन बनाए थे और गेंदबाजी में एक विकेट चटकाया था। हालांकि वेस्टइंडीज की टीम को उस मैच में 48 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरे मैच में मेजबान टीम ने बांग्लादेश को 3 रनों से मात देकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी, ऐसे में आज होने वाला मैच निर्णायक मैच है और आंद्रे रसेल की कमी टीम को जरूर खलेगी। रसेल के 31 जुलाई से शुरु हो रहे टी20 सीरीज तक फिट हो जाने की उम्मीद है। अगर वो खेलते हैं तो ये वेस्टइंडीज के लिए काफी अच्छी खबर होगी क्योंकि रसेल टी20 क्रिकेट के जबरदस्त ऑलराउंड खिलाड़ी हैं।