वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्र रसेल पाकिस्तान सुपर लीग के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। मासपेशियों में खिंचाव के बाद उन्हें इस प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा। अब देखना ये होगा कि आईपीएल तक वो फिट हो पाते हैं या नहीं। शनिवार को इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए कराची किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान उनकी मासपेशियों में खिंचाव आ गया। मैच के पहले ही ओवर में उन्हें ये चोट लगी और उसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। उनकी चोट इतनी गहरी थी कि उन्होंने मैच में ना तो गेंदबाजी की और ना ही बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए। पाकिस्तानी न्यूज चैनल जिओ टीवी से बातचीत में इस्लामाबाद यूनाइटेड के एक अधिकारी ने कहा कि कराची किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान रसेल चोटिल हो गए हैं और एमआरआई स्कैन में उनकी चोट गहरी बताई जा रही है। अब वो टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। पाकिस्तान सुपर लीग में आंद्रे रसेल की टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड का प्रदर्शन अभी तक मिला चुला रहा है। गौरतलब है रसेल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा हैं। केकेआर की टीम ने उन्हें इस सीजन के रिटेन किया था, ऐसे में उनकी नजर रसेल की चोट पर ज्यादा होगी। वो चाहेंगे कि 11वां सीजन शुरु होने से पहले रसेल फिट होकर टीम में लौटें। पाकिस्तान सुपर लीग से रसेल प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर रहे थे। इससे पहले डोपिंग के नियमों के उल्लंघन को लेकर उन पर आईसीसी ने एक साल का बैन लगा दिया था। इसी साल जनवरी में उनके बैन की समय सीमा खत्म हुई थी और इसके बाद उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने की अनुमति मिल गई थी। अब देखना ये होगा कि आईपीएल में वो हिस्सा ले पाते हैं या नहीं क्योंकि गेंद और बल्ले दोनों से रसेल एक अहम खिलाड़ी हैं।