Andre Russell stormy innings CPL 2024: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के 19वें मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स को 4 गेंद शेष रहते 5 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए गुयाना अमेजन वारियर्स की टीम ने 20 ओवर में 148/7 का स्कोर बनाया, जवाब में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 19.2 ओवर में 149/5 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीकेआर के आंद्रे रसेल (15 गेंद पर 36*) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ट्रिनबागो की यह पांच मैचों में चौथी जीत है और टीम 8 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है, जबकि गुयाना की टीम पांच मैच में तीन हार के साथ 6 अंक लेकर चौथे स्थान पर है।
टॉस हारकर गुयाना अमेजन वारियर्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने पावरप्ले में ही अपने दो विकेट गंवा दिए। केविन सिंक्लेयर 9 और कप्तान शाई होप 5 रन बनाकर आउट हुए। शिमरोन हेटमायर भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पारी की शुरुआत में बल्लेबाजी के लिए आए टिम रॉबिंसन ने 28 गेंद पर 34 रन की पारी खेली। मोईन अली समेत कुछ और विकेट गिरे लेकिन निचले क्रम से रोमारियो शेफर्ड ने ड्वेन प्रिटोरियस के साथ तेजी से रन बटोरे और अपनी टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। शेफर्ड ने 24 गेंद पर तीन चौके और चार छक्के की मदद से 51 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, प्रिटोरियस भी 25 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से सुनील नरेन और वकार सलामखिल ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट लिए।
आंद्रे रसेल ने टिम डेविड के साथ मिलकर दिलाई जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की शुरुआत भी खास नहीं रही और सुनील नरेन 6 गेंद पर 11 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। शक्केरे पैरिस ने 29 गेंद पर 29 और कीसी कार्टी ने 16 गेंद पर 10 रन बनाए। कप्तान कीरोन पोलार्ड फ्लॉप रहे और 9 गेंद पर 8 रन बनाकर चलते बने। निकोलस पूरन भी 17 गेंद पर 19 रन बनाकर 15वें ओवर में 89 के स्कोर पर आउट हो गए। यहां से लग रहा था कि अब मैच हाथ से निकल जाएगा लेकिन टिम डेविड के साथ मिलकर आंद्रे रसेल ने तूफानी बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिला दी। रसेल ने 15 गेंद पर एक चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 36 रन बनाए। वहीं, डेविड ने 24 गेंद पर 31 रन की नाबाद पारी खेली।