आयरलैंड (Ireland) के कप्तान एंडी बैलबर्नी (Andrew Balbirnie) ने आईपीएल (IPL) में अपने देश के खिलाड़ियों के खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बैलबर्नी के मुताबिक उनके देश के प्लेयर भी एक ना एक दिन आईपीएल में जरुर खेलेंगे। हालांकि इसके लिए उन्हें लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा, तभी आईपीएल टीम में उनका चयन हो पाएगा।
आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन यूएई में हुआ था और इस टूर्नामेंट की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती गई है। अब एक बार फिर से आईपीएल के अगले सीजन के लिए तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए एंडी बैलबर्नी इस वक्त यूएई में ही हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने आईपीएल को लेकर प्रतिक्रिया दी और इसे वर्ल्ड का बेस्ट टी20 टूर्नामेंट बताया। उन्होंने कहा,
ये काफी बड़ी बात होगी अगर आयरलैंड के खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं। आईपीएल वर्ल्ड की बेस्ट टी20 लीग है और इसमें दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी खेलते हैं। हालांकि आईपीएल में मौका मिलने के लिए जरुरी है कि हम लगातार उसी तरह का प्रदर्शन करते रहें जैसा हमने इंग्लैंड के खिलाफ किया था।
एंडी बैलबर्नी ने यूएई के कप्तान का दिया उदाहरण
एंडी बैलबर्नी ने यूएई के कप्तान अहमद रजा का उदाहरण दिया जिन्होंने पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा,
आईपीएल में आपको बेस्ट प्लेयर्स के साथ बातचीत करने का मौका मिलता है। आपको वहां पर दुनिया के बेस्ट कोच मिलते हैं। खिलाड़ियों को जो एक्सपोजर आईपीएल में मिलता है वो काफी बड़ा होता है। अहमद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे और वो बता सकते हैं कि उनके लिए ये एक्सपीरियंस कैसा रहा।
आपको बता दें कि आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। हालांकि इस सीरीज को अभी रिशेड्यूल कर दिया गया है।