एंड्रू फ्लिंटॉफ की ड्रीम टी20 एकादश में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर शामिल

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रू फ्लिंटॉफ ने द मेट्रो के साथ एक इंटरव्यू में अपनी ऑल-टाइम (सर्वकालिक) टी20 अंतर्राष्ट्रीय एकादश का चयन किया है। फ्लिंटॉफ ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके और सक्रिय (एक्टिव) खिलाड़ियों का मिश्रण करते हुए अपनी टीम का चयन किया है। उन्होंने अपनी टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और रविचंद्रन अश्विन का चुना है। फ्रेडी के नाम से लोकप्रिय ऑलराउंडर ने कोहली और सचिन के बारे में कहा, 'मैं कोहली को तीसरे नंबर पर खिलाना चाहूंगा क्योंकि वह इस समय अलग गृह पर हैं और सचिन पर चौथे क्रम का दायित्व दूंगा। आपको शक्ति की जरुरत नहीं है। जिस तरह सचिन खेलते थे, आप उसे देखेंगे तो पाएंगे कि चतुर बल्लेबाजी के लिए टाइमिंग और तकनीक सबकुछ है। आपको गेंद पर जोरदार प्रहार करने की जरुरत नहीं हैं।' यह भी पढ़ें : समित पटेल की सर्वकालिक एकादश में सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग का नाम शामिल बता दें कि एंड्रू फ्लिंटॉफ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सर्वकालिक महान ऑलराउंडरों में से एक हैं। वह उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो शानदार टी20 क्रिकेटर रहे, लेकिन जब खेल का सबसे फटाफट प्रारूप अपने चरम पर पहुंचा तब तक फ्लिंटॉफ की उम्र होने को आ चुकी थी। उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से केवल 7 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लिया, जिसमें 12।66 की औसत से 76 रन बनाए। इस दौरान वह एक भी अर्धशतक नहीं बना सके। गेंदबाजी में उन्होंने 32।20 की औसत से केवल 5 विकेट चटकाए। इंडियन प्रीमियर लीग में फ्लिंटॉफ ने चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन वह ज्यादा सफलता हासिल नहीं कर सके। इसके बाद उन्होंने 2010 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। बहरहाल, फ्लिंटॉफ ने अपनी ऑल-टाइम टी20 अंतर्राष्ट्रीय एकादश में ओपनिंग की जिम्मेदारी पूर्व टीम साथी मार्कस ट्रेस्कोथिक और पूर्व न्यूजीलैंड कप्तान ब्रेंडन मैकुलम को सौंपी। उनका मानना है कि ट्रेस्कोथिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं और मैकुलम के साथ वह काफी धमाकेदार शुरुआत हासिल कर सकते हैं। मध्यक्रम में कोहली तीसरे क्रम पर जबकि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर चौथे क्रम पर उतरेंगे। ऑलराउंडरों की सूची में फ्लिंटॉफ ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई एंड्रू साइमंड्स और मौजूदा आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स पर भरोसा जताया है। एडम गिलक्रिस्ट विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे जबकि महान श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और भारत के स्टार ऑफ़स्पिनर रविचंद्रन अश्विन स्पिन विभाग की बागडोर संभालेंगे। तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम और डैरेन गौफ पर होगी। फ्लिंटॉफ द्वारा चुनी गई एकादश इस प्रकार है : मार्कस ट्रेस्कोथिक, ब्रेंडन मैकुलम, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, एंड्रू साइमंड्स, बेन स्टोक्स, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), मुथैया मुरलीधरन, रविचंद्रन अश्विन, वसीम अकरम, डैरेन गौफ।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications