एंड्रयू स्ट्रॉस की सर्वकालिक एकादश में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी शामिल

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ एंड्रयू स्ट्रॉस ने हाल ही में अपनी सर्वकालिक एकादश टीम चुनी है। जिसमे उन्होंने ज़्यादातर पूर्व दिग्गजों को ही शामिल किया है। बता दें कि एंड्रयू स्ट्रॉस ने 9 पूर्व दिग्गजों के अलावा वर्तमान में खेल रहे इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान एलेस्टेयर कुक और दक्षिण अफ़्रीकी टीम के तूफानी गेंदबाज़ मोर्ने मोर्केल को अपनी सर्वकालिक टीम में शामिल किया है। अपने हम वतन टेस्ट टीम के कप्तान एलेस्टेयर कुक के अलावा उन्होंने सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को ही अपनी सर्वकालिक एकादश में चयनित किया है। एंड्रयू स्ट्रॉस ने भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज़ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को ही एक मात्र भारतीय खिलाड़ी के तौर पर अपनी सर्वकालिक एकादश में जगह दी है। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ मार्कस ट्रेस्कोथिक, वेस्टइंडीज टीम के पूर्व महान बल्लेबाज़ और कप्तान ब्रायन लारा, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जेक्स कालिस, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ जस्टिन लेंगर, अपने वक़्त के सबसे खतरनाक और शानदार विकेटकीपर रहे ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट को अपनी सर्वकालिक एकादश टीम में चुना है। इसके अलावा उन्होंने अपने वक़्त के सबसे दिग्गज लेग स्पिनर ऑस्ट्रेलियाई टीम के शेन वॉर्न को एक मात्र स्पिनर के रूप में अपनी सर्वकालिक एकादश टीम का हिस्सा बनाया है। उनके बाद तेज़ गेंदबाजी आक्रमण में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज मुख्य तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन ग्लेन मैकग्रा, अपने समय के सबसे तेज़ गेंदबाज़ रहे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तूफानी गेंदबाज़ शोएब अख्तर और वर्तमान में दक्षिण अफ़्रीकी टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोर्ने मोर्केल को अपनी सर्वकालिक एकादश में शामिल किया है। आपको बता दें कि इग्लैंड की तरफ से एंड्रयू स्ट्रॉस के अलावा बल्लेबाज़ जो रूट, ऑलराउंडर स्टुअर्ट ब्रॉड और स्पिनर ज़फर अंसारी भी अपनी-अपनी सर्वकालिक एकादश चुन चुके हैं। इंग्लैंड टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ एंड्रयू स्ट्रॉस की सर्वकालिक एकादश इस प्रकार है: मार्कस ट्रेस्कोथिक, जस्टिन लेंगर, ब्रायन लारा, जेक्स कालिस, सचिन तेंदुलकर, एलेस्टेयर कुक, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), शेन वॉर्न, मोर्ने मोर्केल, शोएब अख्तर और ग्लेन मैकग्रा एंड्रयू स्ट्रॉस की सर्वकालिक एकादश टीम की वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें