एंड्रयू साइमंड्स बनना चाहते थे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान: माइकल क्लार्क

क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसी टीमे गुजरी हैं जिन्होंने अपने अपने समय में क्रिकेट जगत में अपना लोहा मनवाया है। ऐसी ही कुछ बड़ी टीमों में एक टीम ऑस्ट्रेलिया भी रही है जो अबतक पांच बार वर्ल्डकप चैंपियन रह चुकी है। इस ऑस्ट्रलियाई टीम ने कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों को दुनिया के सामने लाया है जो आज भी क्रिकेट के खेल में दुनिया के सभी दूसरे खिलाड़ियों के लिए एक मिसाल रहे हैं। इस टीम से ऐलन बॉर्डर, स्टीव वॉ, मार्क वॉ, ग्लेन मेग्रा, रिकी पॉन्टिंग और मैथियु हेडेन जैसे खिलाड़ी निकलकर आये हैं जिन्होंने दुनिया भर में अपना नाम बनाया है। ऐसे ही कुछ बड़े खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी हैं एंड्रयू साइमंड्स जिन्होंने अपनी टीम को कई बार बुरी परिस्थिति से बाहर निकाला है। हालांकि साइमंड्स अपने खेल के अलावा भी कई और वजहों से सुर्ख़ियों में रहे हैं जिसमें से एक हरभजन के साथ मंकीगेट मामला भी था। लेकिन हाल में साइमंड्स एक बार फिर सुर्ख़ियों में आरहे हैं। ऑस्ट्रेलिया पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने खुलासा किया है कि साइमंड्स ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान बनना चाहते थे। हालांकि सभी जानते हैं कि क्लार्क और कुछ साथी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच नोकझोक रही है और क्लार्क का बर्ताव ड्रेसिंग रूम में भी विभाजित करने वाला रहा है। लेकिन अपनी नयी आत्मकथा में उन्होंने साइमंड्स को लेकर जो बात कही उससे क्रिकेट जगत फिर से सुर्ख़ियों में आ गया है। एक समय जब माइकल क्लार्क को टीम का उप-कप्तान बनाया गया था और ऑस्ट्रेलियाई टीम वेस्टइंडीज़ दौरे पर थी साइमंड्स और क्लार्क के बीच कुछ बात चीत हुई थी जिसमें साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करने की इच्छा ज़ाहिर की थी। क्लार्क की इस आत्मकथा में इस बात का ज़िक्र किया गया है। “आप एक अच्छे कप्तान बन सकते हैं सिम्मो, पर आप मुझे ये बताये कि आप मुझसे क्या चाहते हैं। आप जाकर चयनकर्ताओं से इस बारे में बात कीजिये और उन्हें अपनी इस इच्छा के बारे में बताइए”: माइकल क्लार्क इस चर्चा की बाद क्लार्क और साइमंड्स के बीच में कुछ कहा सुनी भी हुई जिसके बाद उन दोनों के बीच बात चीत काफी कम हो गई है जो आजतक जारी है।

Edited by Staff Editor