जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर 2022 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शामिल नई टीम लखनऊ फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच बनने के लिए सबसे पहली पसंद बनकर आगे आए हैं। फ्लावर पहले ही पंजाब किंग्स के सहायक कोच पद से इस्तीफा दे चुके हैं। केएल राहुल पिछले दो सत्रों से पंजाब के कप्तान थे और उनके भी लखनऊ टीम में शामिल होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। अगले कुछ दिनों में दोनों नई टीमों के रिटेन नामों का ऐलान किया जाएगा।
पीटीआई के अनुसार एक अधिकारी का कहना है कि उन्होंने कोच पद के लिए नाम काफी सुने हैं। बीच में ऐसा भी सुनने में आया था कि गैरी कर्स्टन कोच बन रहे हैं। कुछ लोगों के साथ हमारी बातचीत चल रही है लेकिन जब तक कोई साइन नहीं कर लेता, हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि फ्लावर ने पंजाब किंग्स के साथ साल 2020 और 2021 में बतौर असिस्टेंट कोच काम किया था। उनके साथ मुख्य कोच अनिल कुंबले थे। इसके अलावा वह इंग्लैंड की टीम के कोच भी रहे हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि लखनऊ फ्रेंचाइजी किसी ऐसे नाम को अपने साथ शामिल करना चाहेगी जिसने हाल ही में आईपीएल कोच के रूप में काम किया हो। एंडी फ्लावर इसमें ताजा नाम हैं। उनका अनुभव भी उनको इस पद के लिए करीब लेकर आता है।
एंडी फ्लावर और गैरी कर्स्टन के अलावा दो अन्य नाम भी इस दौड़ में शामिल बताए जा रहे हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का नाम भी कोच बनने की लिस्ट में है। हालांकि कौन किस पद पर होगा, इसकी पुष्टि आने वाले कुछ दिनों में हो जाएगी। लखनऊ और अहमदाबाद की नई टीमों को ऑक्शन से पहले 3-3 खिलाड़ियों को चुनने का मौका मिलेगा।