भारत और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला से पहले मेजबान श्रीलंका टीम को बड़ा झटका लगा है। इस सीरीज में टीम का नेतृत्व करने वाले कप्तान एंजेलो मैथ्यूज काफ इंजरी के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। साल की शुरुआत में बांग्लादेश दौरे पर एंजेलो मैथ्यूज को सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिए श्रीलंका टीम का कप्तान चुना गया था लेकिन बांग्लादेश में आयोजित एकदिवसीय त्रिकोणीय सीरीज में भी वह चोट के कारण बाहर हो गए थे और ज़िम्बाब्वे के खिलाफ केवल एकमात्र मैच खेल पाए थे। एंजेलो मैथ्यूज के स्थान पर इस सीरीज में श्रीलंकाई टेस्ट टीम के कप्तान दिनेश चंडीमल टीम की कमान सम्भाल सकते हैं। मैथ्यूज की चोट को लेकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने एक निजी स्पोर्ट्स वेबसाईट को कहा कि मैथ्यूज आगामी त्रिकोणीय सीरीज में खेलने के लिए पूरी तरह से ठीक होने के प्रयास कर रहे थे। उन्होंने इस सीरीज में खेलने को लेकर बहुत मेहनत की लेकिन दुर्भाग्यशाली रूप से उन्हें इस ट्रेनिंग के आखिरी कुछ सत्रों में काफ इंजरी का सामना करना पड़ा, इसलिए उन्हें इस सीरीज में खेलने की अनुमति नहीं दी गई है। लगातार चोट से जूझ रहे मैथ्यूज त्रिकोणीय सीरीज से पहले रेहाब का उपचार कर रहे थे और पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर वापसी करना चाहते थे लेकिन श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के मेडिकल स्टाफ ने उन्हें खेलने की अनुमति नहीं दी, क्योंकि वह अभी पूरी तरह फिट नहीं है। मैथ्यूज पिछले 18 महीनों से लगातार चोट से परेशान नजर आयें हैं, जिसके कारण वह कभी टीम के अन्दर रहे तो कभी टीम से बाहर रहना पड़ा। श्रीलंका अपनी आजादी के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन कर रहा है। इस सीरीज में श्रीलंका के साथ भारत और बांग्लादेश की टीमें भी हिस्सा लेंगी। त्रिकोणीय सीरीज की शुरुआत 6 मार्च से होगी और पहला मुकाबला मेजबान श्रीलंका व भारत के बीच खेला जायेगा।