'रोहित शर्मा के खिलाफ अंपायरिंग करना सबसे...'- 'हिटमैन' को लेकर अंपायर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Neeraj
Photo Courtesy: X@@Ro45Kuljot Snapshots
Photo Courtesy: X@@Ro45Kuljot Snapshots

Umpire Anil Chaudhary Statement on Rohit Sharma: भारतीय टीम के मौजूदा वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की गिनती विश्व के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में होती है, जो अपने सामने किसी भी गेंदबाज को जल्दी टिकने नहीं देते हैं। हर कोई उनकी बल्लेबाजी का कायल है। वहीं, इस बीच अंपायर अनिल चौधरी ने 'हिटमैन' को लेकर एक और बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उनके खिलाफ अंपायरिंग करना सबसे आसान है।

रोहित शर्मा काफी स्मार्ट प्लेयर हैं

दरअसल, अनिल चौधरी हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए थे। पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की। होस्ट ने कहा कि रोहित शर्मा को सब भुलक्कड़ प्लेयर कहते हैं, थोड़ा उनके बारे में बताइए। इस पर अंपायर ने कहा, 'वह काफी स्मार्ट प्लेयर हैं। उनकी क्रिकेट समझ काफी अच्छी है। आपको उसकी बल्लेबाजी देखकर ऐसा नहीं लगता। जब वो बल्लेबाजी करते हैं, तो लगता है कि 120 पर गेंदबाजी हो रही है और दूसरा आता है तो लगता है कि 160 पर हो रही है।'

रोहित जैसे प्लेयर के लिए अंपायरिंग करना सबसे आसान है

इस दौरान अनिल चौधरी ने बताया कि रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी के लिए अंपायरिंग सबसे आसान है। या तो वो आउट होता है या नॉटआउट होता है। वो टुकुर-टुकुर नहीं खेलता। वह एक कुदरती प्लेयर हैं। उसका फुटवर्क बहुत अच्छा है और वो गेंद के पीछे भागने की बजाय उसका इंतजार करता है। उन्हें गेंद की जबरदस्त सेंस है। वो बस लगते आलसी हैं, लेकिन उन्हें स्विंग का भी आईडिया है। जिस दिन रोहित अपने रंग में होते हैं, तो वो वन मैन आर्मी होते हैं।

रोहित की बैटिंग क्लास है

पॉडकास्ट के दौरान होस्ट ने अनिल चौधरी से पूछा कि आपको रोहित शर्मा एक बल्लेबाज या फिर कप्तान किस भूमिका में ज्यादा पसंद हैं। इस पर अंपायर ने कहा कि बैटिंग में तो उनकी क्लास है। कप्तानी भी उनकी अच्छी है, इसमें कोई शक नहीं। आदमी जब बाहर बैठा होता है, तो उनकी बल्लेबाजी देखना पसंद करता है, क्योंकि वो शॉट्स ऐसे खेलते हैं। इसके साथ उन्होंने हिटमैन के पुल शॉट को अपना पसंदीदा शॉट भी बताया।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now