अनिल कुंबले ने एक कोच के तौर पर शानदार काम किया है: विक्रम राठोर

भारतीय क्रिकेट टीम को नई बुलंदियों तक पहुँचाने वाले मुख्य कोच अनिल कुंबले का करार आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद समाप्त हो जाएगा, जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट को चलाने वाली सबसे बड़ी संस्था बीसीसीआई ने टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ की है, जिसकी घोषणा गुरूवार को बीसीसीआई के कार्यवाहक सचीव अमिताभ चौधरी ने की है। वर्तमान कोच अनिल कुंबले के कार्यकाल में भारतीय टीम का प्रदर्शन आखिरी कुछ सालों में बेहद शानदार रहा है। जिसको लेकर पूर्व चयनकर्ता विक्रम राठोर ने हाल ही में एक चैनल के माध्यम से कहा "अनिल कुंबले ने एक कोच के तौर पर शानदार काम किया है।" आपको बता दें कि इसको CNN-News18 चैनल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के ज़रिये साझा किया है। अनिल कुंबले की निगरानी में टीम इंडिया ने आखिरी कुछ समय में लाजवाब क्रिकेट का नमूना पेश किया है। इतना ही नहीं भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्व टेस्ट रैंकिंग में भी पहला स्थान पाया है, जिसको भुलाना आसान नहीं है। बीसीसीआई द्वारा उठाया गया यह कदम, सही साबित होगा या गलत, यह तो वक़्त ही बताएगा। वेसे बीसीसीआई को इस विषय पर विचार करना चाहिए और अनिल कुंबले के गुज़रे वक़्त को ध्यान में रखना चाहिए, जिसमें टीम इंडिया ने क़ाबिल ए तारीफ क्रिकेट खेला, साथ ही विपक्षी टीमों को बुरी तरह से रौंदा भी। भारतीय क्रिकेट टीम ने खासकर टेस्ट क्रिकेट में अपना कमाल दिखाया, जहां इस टीम ने अपने घरेलू सत्र में लगातार 5 टेस्ट सीरीज जीतीं, वहीँ उनमें से टीम इंडिया ने 4 टेस्ट सीरीज अनिल कुंबले की निगरानी में लगातार जीती हैं। इस बात को भी ध्यान में रखना होगा, जब अनिल कुंबले ने संजय बांगर को टीम इंडिया का सहायक कोच बनाने के लिए बीसीसीआई से अनुरोध किया था। अपने वक़्त के सबसे खतरनाक स्पिनरों में से एक अनिल कुंबले ने कहा था "संजय बांगर टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच हैं, मेरे हिसाब से उनको भारतीय टीम का सहायक कोच नियुक्त कर देना चाहिए।" भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के 'बी' ग्रुप में शामिल है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमें भी मौजूद हैं। भारत अपना पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।