Happy Birthday Anil Kumble: भारतीय क्रिकेट टीम के महान स्पिन गेंदबाज रहे अनिल कुंबले ने आज अपने जीवन के 54 साल पूरे कर लिए हैं। गुरुवार 17 अक्टूबर को वो अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अनिल कुंबले भारत के सबसे सफलतम गेंदबाज रहे हैं। जिन्होंने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा (956) विकेट लेने का कारनामा किया है।
अनिल कुंबले भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज
अनिल कुंबले का जन्म 17 अक्टूबर 1970 को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में हुआ। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 20 साल की उम्र में साल 1990 में डेब्यू किया। इसके बाद इस लीजेंडरी गेंदबाज ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और भारत के इस दिग्गज गेंदबाज ने अपनी फिरकी से इंटरनेशनल क्रिकेट में करीब 18 साल तक जलवा दिखाया। वो टेस्ट क्रिकेट इतिहास के चौथे सबसे कामयाब गेंदबाज बने। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 132 मैचों में 619 विकेट झटके।
इस दिग्गज लेग स्पिन गेंदबाज ने अपने करियर में 25 साल पहले जो कारनामा किया था, वो आज तक फैंस नहीं भूल पाए होंगे। उन्होंने पाकिस्तान की टीम के खिलाफ परफेक्ट-10 का अभूतपूर्व कमाल किया था, जो आज तक के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सिर्फ 3 गेंदबाज कर चुके हैं।
दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ किया था परफेक्ट-10 का कमाल
जंबो के नाम से मशहूर इस महान गेंदबाज ने साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में एक पारी में सभी 10 विकेट निकाले थे। 4 फरवरी 1999 को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम (अब अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम) में भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच खेला गया था। इस मैच में भारत के लिए दाएं हाथ के गेंदबाज ने अभूतपूर्व कारनामा किया। इस मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए भारत ने 420 रनों का लक्ष्य रखा था। चौथी पारी में पाकिस्तान की टीम खेलने उतरी, लेकिन अनिल कुंबले की फिरकी के आगे पूरी तरह से ध्वस्त हो गई।
पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले कुंबले ने दूसरी पारी में अकेले ही पाकिस्तान को धराशायी कर दिया। उन्होंने इस पारी में 26.3 ओवर में 74 रन देकर सभी 10 विकेट अपने नाम किए। पाकिस्तान की पूरी पारी सिर्फ 207 रन से स्कोर पर ही ढेर हो गई। इस यागदार प्रदर्शन को आज तक नहीं भुलाया जा सका है। इस मैच को भारत ने 212 रन से अपने नाम किया था।
भारत के इस दिग्गज गेंदबाज के करियर की बात करें तो उन्होंने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें उन्होंने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट झटके तो वहीं वो 271 वनडे मैच में 337 विकेट लेने में सफल रहे।